नगर पालिका परिसर में गंदगी देख नाराज हुई चेयरपर्सन
Muzaffar-nagar News - चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मौके पर सफाई निरीक्षक को तलब करते हुए दिए विशेष सफाई कराने के निर्देश नगर पालिका परिसर में गंदगी देख नाराज हुई चेयरपर्सनन

शुक्रवार को नगर पालिका पहुंची चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को परिसर में काफी गंदगी मिली। खराब सफाई व्यवस्था होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं मौके पर सफाई निरीक्षक को तलब करते हुए विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए। चेयरपर्सन ने देरी से बन रहे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने उक्त कार्य में तेजी आने के निर्देश दिए हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शुक्रवार को सभासद मनोज वर्मा, मो. खालिद आदि के साथ नगर पालिका पहुंची। उन्होंने नगर पालिका के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने नीचे बने गोदाम को भी देखा। जिसमें पथ प्रकाश संबंधित काफी सामान रखा हुआ था।
इसके बाद वह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले विभाग में पहुंची। यहां पर मौजूद लोगों ने चेयरपर्सन को बताया कि आवेदन करने के बाद भी समय से प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे है। चेयरपर्सन ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। चेयरपर्सन ने सफाई निरीक्षक को नगर पालिका परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी है कि जो भी कर्मचारी सहीं तरह से कार्य नहीं करेंगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।