Exciting Summer Camp Organized by Riddhi Siddhi Foundation at ND Convent School समर कैम्प में रेन शावर में झूम कर डांस कर रहे बच्चे, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsExciting Summer Camp Organized by Riddhi Siddhi Foundation at ND Convent School

समर कैम्प में रेन शावर में झूम कर डांस कर रहे बच्चे

Kausambi News - रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा भरवारी के एनडी कांवेंट स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग ले रहे हैं। बच्चों ने स्विमिंग, ज़ॉर्बिंग, नृत्य, और आर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
समर कैम्प में रेन शावर में झूम कर डांस कर रहे बच्चे

रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा भरवारी के एनडी कांवेंट स्कूल एंड कालेज में आयोजित समर कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कैम्प में न केवल केपीएस और एनडी स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं बल्कि जिले के आसपास के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। समर कैम्प की शुरुआत में कार्टून कैरेक्टर्स ने बच्चों का स्वागत कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया। इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से स्विमिंग, वॉटर रोलर, ज़ॉर्बिंग बॉल, शावर रेन डांस जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गर्मी के इस मौसम में यह जल क्रियाएं न केवल मनोरंजन का साधन बनीं, बल्कि बच्चों के लिए तरोताजा अनुभव भी दे रहीं हैं।

गर्मियों की तपिश को मात देते हुए बच्चों ने रेन शावर के नीचे झूमकर डांस किया। तेज म्यूजिक और ठंडी बौछारों के साथ बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई। छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़ों में बारिश में झूमकर मन मोह लिया। स्विमिंग पूल में ज़ॉर्बिंग बॉल और वॉटर रोलर की मस्ती बच्चों के लिए रोमांच से भरपूर है। बच्चे ज़ॉर्बिंग बॉल के अंदर दौड़ते, गिरते और हंसते-खिलखिलाते नज़र आ रहे हैं। पूल में पानी के साथ यह अनुभव उन्हें एक अनोखी दुनिया में ले जाने वाला साबित हो रहा है। हर बच्चा इस एक्टिविटी को बार-बार करने की जिद करता दिखाई देता है तो वालीवुड बीट्स पर बच्चों ने ज़ुंबा डांस कर समर कैंप को जोश से भर दिया। जय-जय शिवशंकर और नचो-नचो जैसे गीतों पर बच्चों की तालबद्ध प्रस्तुति ने समां बांधने का काम किया। कोरियोग्राफर की मदद से बच्चों ने सामूहिक नृत्य में अनुशासन और मस्ती का अनूठा संगम दिखाया। हर परफॉर्मेंस के बाद तालियों की गड़गड़ाहट ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। इसके अलावा समर कैंप में ताइक्वांडो, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र वादन जैसी क्रियात्मक गतिविधियां बच्चों की प्रतिभा को सामने ला रही हैं। बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट में भाग लिया जहां उन्होंने सुंदर चित्र, मॉडल और सजावटी वस्तुएं बनाईं। योग सत्रों के माध्यम से उन्हें मानसिक शांति और संतुलन का अनुभव कराया गया। इनडोर गेम्स के ज़रिए बच्चों ने समूह में खेलना, सहयोग करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना सीखी। इस मौके संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा हमारे जिले की हर प्रतिभा को मंच देना हमारा लक्ष्य है। यह समर कैंप उसी दिशा में एक प्रयास है। संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। यह कैंप उसी सोच का परिणाम है। डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा ने कहा कि मनोरंजन के साथ-साथ सीख देने वाला यह कैंप बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और रचनात्मकता का संचार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।