बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने आया था बुजुर्ग पिता, ससुरालियों ने पीट-पीटकर कर मार डाला
अलीगढ़ में बेटी और दामाद में सुलह कराने पहुंचे बुजुर्ग पिता को ससुरालियों ने हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने दामाद समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेटी और दामाद में सुलह कराने पहुंचे बुजुर्ग पिता को ससुरालियों ने हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में समीर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये घटना इगलास क्षेत्र का है। रिगसपुरी गांव के निवासी पीड़ित निसार खान को उसकी बेटी आसमा ने फोन कर बताया था कि उसके ससुराल के लोग शादी में कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर निसार खान अपनी बेटी की ससुराल नगला बलराम पहुंचा। मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए पंचायत बुलायी गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते निसार के दामाद समीर और उसके छह साथियों ने हमला बोल दिया। बेटी के मायके वालों पर लाठी और ईंटे बरसाने लगे।
इस घटना में आसमा के पिता निसार खान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, उनकी पत्नी और बेटे सहित परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, मारपीट की जानकारी होने पर पुलिस ऐक्टिव हो गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने दामाद समीर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।