पार्क में तोड़फोड़, दो मनबढ़ों पर केस दर्ज
Gorakhpur News - बड़हलगंज के सुभाष चंद्र बोस व आंबेडकर पार्क में निर्माण कार्य के दौरान दो भाइयों ने दीवार तोड़ दी। नगर पंचायत कर्मी लखराज की शिकायत पर पुलिस ने आशुतोष और बंदुर यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों...

बड़हलगंज। बड़हलगंज बाईपास पर स्थित सुभाष चंद्र बोस व आंबेडकर पार्क में नगर पंचायत द्वारा हो रहे निर्माण कार्य में दीवार को दो मनबढ़ भाइयों ने तोड़ दिया। नगर पंचायत कर्मी लखराज की तहरीर पर पुलिस ने भैसवली निवासी आशुतोष यादव व उसके भाई बंदुर यादव के विरुद्ध अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मनबढ़ो की तलाश में लगी है। तहरीर में लखराज ने कहा है कि उक्त मनबढ़ों ने 17 मार्च को पार्क की सुंदरता के लिए रखे गमले को तोड़ दिया था। पुनः 15 मई की शाम दोनों भाइयों ने पार्क में निर्माण हो रहे दिवार को गिरा दिया।
मना करने पर मुझे जाति सूचक की गाली दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।