सेना के अफसरों पर जातिगत टिप्पणी को लेकर फूटा गुस्सा
Moradabad News - मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा सेना के अफसरों पर जातिगत टिप्पणी से लोगों में आक्रोश फैल गया है। शनिवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मंत्री के खिलाफ...

मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री और सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा सेना के अफसरों पर जातिगत टिप्पणी को लेकर लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। शनिवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। कहा गया कि सेना की दोनों अफसरों पर की गई अपमानजनक जाति सूचक टिप्पणी का सोशलिस्ट मंच घोर निन्दा करता है। मध्य प्रदेश सरकार से ऐसे मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने की मांग की गई। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर गई जाति सूचक टिप्पणी और अधिकारियों को जाति के आधार पर चिन्हित करने का नापाक प्रयास किया है।
भारत की सेना मजहब और जाति की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर है। भारत की सेना भारतीय समाज के लिए एक आदर्श है। लिहाजा प्रोफेसर रामगोपाल यादव राष्ट्र से माफी मांगे और अपने शब्दों को वापस लें। कल्लू सिंह चौधरी, सुरेश, शाहिद हुसैन, नरेंद्र सैनी, दिलदार हुसैन, अतुल जौहरी, सुनील नौटियाल, जसपाल सिंह, प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सागर, असलम कुरैशी, अबरार हुसैन, नावेद कुरैशी, सीता सैनी, राम अवतार सिंह यादव, सुरेश सैनी, गुलफाम, वीर सिंह असलम पंचायती तंजीम शास्त्री, सुरेश सिंह, अब्दुल रहमान मोहम्मद सलीम सूरजपाल मोहम्मद एजाज, अतर सिंह सैनी, फरीद आलम, अंजार हुसैन, नीरज त्यागी, काजल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सीतासैनी, वीर सिंह, सुरेश चंद सागर, शिवकुमार गौतम व राम सिंह दिवाकर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।