सरकार की नाकामियों को जनता को बताएं: देवी चौधरी
Mirzapur News - मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों और खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं के समाधान...

मिर्जापुर,संवाददाता। समाजवादी पार्टी की नगर के लोहिया ट्रस्ट स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को हुई मासिक बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों, पीडीए जन पंचायत व भीषण गर्मी में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत न कराए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की सलाह दी गई। जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर जनपंचायत बूथ स्तर पर लगाने का काम करें और पदाधिकारी व कार्यकर्ता नये मतदाताओं को जोड़ने में जुट जाए। उन्होने कहा कि जनपद में अधिकांश हैण्डपम्प खराब है और उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
सरकार की हर घर नल योजना फेल हो चुकी है। अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। हत्या, लूट, बलात्कार की घटनायें बढ़ी है। वर्ष-2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता जन-जन के बीच सरकार की नाकामियों को बताने का काम करें। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार किसान, नौजवान, व्यापारी, अल्पसंख्यक और गरीब विरोधी है। इस सरकार का किसी से कोई लेना देना नहीं है। प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनता से मिलकर संगठन को मजबूत करे। आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाएं। बैठक का संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र पटेल, अशोक यादव, राजेश भारतीय, राणा प्रताप सिंह, विजय पटेल, सियाराम जैसल, धनन्जय सिंह, संजय यादव, सत्यप्रकाश यादव, झल्लू यादव, प्रिन्स राव, हरिशंकर यादव, श्यामअचल यादव, अभय यादव, अतीक खान, गणेश केशरी, अरशद अली, कौशिक कनौजिया, विकास केशरी, सुभाष पटेल, मेवालाल प्रजापति, रामगोपाल बिन्द, रामजी मौर्या, मुकुन्दलाल यादव, राममिलन यादव, जैनेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, जमुना यादव, कन्हैया यादव, विजय यादव, पिन्टू यादव, राहुल राव, बलराम यादव, दुर्गा सिंह, रंजीत फौजी, डा0 रतन सिंह पटेल, अहमद नवाज, शिव नरायन बिन्द, अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।