Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCongress Meeting in Mirzapur Discusses ED s Harassment of Sonia and Rahul Gandhi

ईडी केन्द्र सरकार की कठपुतली बनकर कर रही काम:पप्पू प्रजापति

Mirzapur News - मिर्जापुर के शुक्लहा में कांग्रेस की बैठक में नेशनल हेराल्ड मामले पर चर्चा हुई। नेता पप्पू प्रजापति ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राहुल गांधी को परेशान कर रही है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
ईडी केन्द्र सरकार की कठपुतली बनकर कर रही काम:पप्पू प्रजापति

मिर्जापुर। नगर के शुक्लहा में मंगलवार को कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें नेशनल हेराल्ड मामले में यूपीए चेयरपर्सन एवं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ईडी की ओर से परेशान करने का मामला गरमाया रहा। कांग्रेस नेता पप्पू प्रजापति ने कहा कि राहुल गांधी से ईडी लम्बे समय तक पूछताछ करने और उनको चार्जशीटेट करने के भाजपा की केंद्र सरकार के मंसूबे को कांग्रेसी जन जनता के समक्ष जन जागरण करते रहेंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड 1937 से प्रकाशित होकर स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे न्यूज पेपर जिसके संस्थापक देश के स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं। हिन्दी अखबार नवजीवन एवं यंग इण्डिया जैसे न्यूज पेपर सदैव दलितों, वंचितो एवं पिछड़ों की आवाज उठाते रहे। ऐसे न्यूज पेपर्स के नाम घोटाला एवं 2000 करोड़ के हेराफेरी का आरोप लगाकर उसके मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को बदनाम करने की साज़िश भाजपा की सुनियोजित राजनीतिक कुचक्र है। कांग्रेस नेताओं के मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया गया तो जेल भरो आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें