Advocates Protest Relocation of Sub-Registrar Office in Lalganj उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरित किए जाने से अधिवक्ता नाराज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAdvocates Protest Relocation of Sub-Registrar Office in Lalganj

उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरित किए जाने से अधिवक्ता नाराज

Mirzapur News - लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय की अध्यक्षता में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 28 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
उप निबंधक कार्यालय स्थानांतरित किए जाने से अधिवक्ता नाराज

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ता सभागार में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय तहसील से स्थानांतरित किए जाने पर विरोध जताया। इसके विरोध में अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने तहसील कार्यालय में उप निबंधक कार्यालय संचालित किए जाने की मांग की।

बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर के एक कमरे में उप निबंधक कार्यालय का कार्य संचालित किया जाता हैं। किंतु अचानक तहसील परिसर से इसे स्थानांतरित कर दिए जाने से अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को भी परेशानी हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील परिसर में ही भूमि उपलब्ध है। तहसील परिसर में ही उपनिबंधक कार्यालय बनाया जाए। इससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को काफी राहत रहेगी।

अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय ने कहा कि उप निबंधक कार्यालय अधिवक्ताओं एवं वादकारियो के हित में तहसील परिसर में ही बनाया जाना न्याय संगत है। अधिवक्ताओं ने अपनी मांग की कॉपी सभी न्यायालय में भेज दिए। बैठक का संचालन सचिव राकेश कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज दुबे, जनार्दन मिश्रा, धनेश्वर गौतम, श्यामधर पांडेय, कुबेर मौर्या, राजेंद्र मौर्य, जीत नारायण दुबे, मुन्ना दुबे, प्रदुम्न आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।