Meerut University Postpones Exams on Maharana Pratap Jayanti मेरठ : सीसीएसयू में आज के सभी पेपर स्थगित, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut University Postpones Exams on Maharana Pratap Jayanti

मेरठ : सीसीएसयू में आज के सभी पेपर स्थगित

Meerut News - मेरठ में चौ. चरण सिंह विवि और संबद्ध कॉलेजों की सभी परीक्षाएं शुक्रवार को स्थगित कर दी गई हैं। पीजी एनईपी की परीक्षाएं आज से शुरू होनी थीं। विवि ने स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन महाराणा प्रताप की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 9 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : सीसीएसयू में आज के सभी पेपर स्थगित

मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में शुक्रवार को दो पालियों में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। आज से पीजी एनईपी की परीक्षाएं भी शुरू होनी थी जबकि यूजी-पीजी प्रोफेशनल के पेपर पहले से जारी हैं। विवि ने शुक्रवार यानी नौ मई को प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हालांकि बाकी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा और ये पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में यथावत होंगी। विवि ने सभी कॉलेजों को छात्रों को आज के स्थगित पेपर की सूचना देने के भी निर्देश दिए हैं। विवि ने आज की परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन आज महाराणा प्रताप की जयंती इसकी वजह माना जा रहा है।

विवि के अनुसार, स्थगित पेपर की तिथि बाद में जारी होगी। एमबीबीएस, एमकॉम की उत्तर कुंजी जारी सीसीएसयू ने एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल सप्लीमेंट्री और एमबीबीएस तृतीय भाग प्रथम के विभिन्न पेपर कोड की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यदि छात्रों को कोई आपत्ति है तो वह 10 मई की रात 12 बजे तक ccsumbbsmedical@gmail.com पर भेज सकते हैं। विवि ने एमकॉम में विभिन्न पेपर कोड की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी की गई है। एमकॉम की उत्तर कुंजी पर अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।