खेल पत्रकारिता में कॅरियर की व्यापक संभावनाएं
Meerut News - मेरठ के सुभारती विवि के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में खेल पत्रकारिता के अवसरों पर चर्चा की गई। नीरज अग्रवाल ने समग्र कवरेज की योजना बनाने की जरुरत बताई। खेल पत्रकारिता में करियर के अवसर बढ़ रहे हैं।...

मेरठ। सुभारती विवि के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में अतिथि व्याख्यान में खेल पत्रकारिता के अवसरों पर बात हुई। नीरज अग्रवाल ने व्यापक और आकर्षक कहानी कहने को सुनिश्चित करने के लिए समग्र कवरेज की योजना बनाने की जरुरत पर बल दिया। नीरज के अनुसार खेल पत्रकारिता पारंपरिक और ऑनलाइन मीडिया दोनों में कॅरियर के व्यापक अवसर प्रदान करती है। खेल की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, कुशल खेल पत्रकारों की मांग बढ़ गई है। नारायण सिंह ने खेल समाचार को कवर करने की वास्तविक चुनौतियों को साझा किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चंद्र थलेड़ी ने कहा कि पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण घटक खेल पत्रकारिता है जो विविध रुचियों और लाभों को प्रदान करती है। राम प्रकाश तिवारी, डॉ.प्रीति सिंह, शैली शर्मा एवं शिकेब मजीद शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।