अपहृत बच्चे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह की दो महिला सदस्यों सहित चार दबोचे
Hathras News - फोटो- 29- पुलिस गिरफ्त में बच्चे का अपहरण करने वाले दो दम्पती अभियुक्त। रने वाले दो दम्पती अभियुक्त। फोटो- 30- बच्चों को उसके घर छोड़ते हुए माला

फोटो- 29- पुलिस गिरफ्त में बच्चे का अपहरण करने वाले दो दम्पती अभियुक्त। फोटो- 30- बच्चों को उसके घर छोड़ते हुए माला पहनाकर उसका स्वागत करते एसपी। फोटो- 31- घर पहुंचने पर पतंग के साथ खेलता कविश। फोटो- 32- अपने पिता व दादी के साथ कविश। खुलासा - कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट जागेश्वर गली नंबर दो से चार साल के बच्चे को चोरी कर ले गए थे शातिर - पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चा चोर गिरोह का किया खुलासा - बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने खुद घर तक अपनी टीम के साथ पहुंचे एसपी हाथरस,कार्यालय संवाददाता।
कोतवाली सदर इलाके के मुरसान जागेश्वर गेट नंबर दो के रहने वाले चार साल के बालक को पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण में शामिल दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार किया है। एसपी खुद बच्चे को उसके घर तक छोड़ने के लिए गए। परिवार के लोगों ने पुलिस का फूल वर्षा कर स्वागत किया। एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया है कि कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट जागेश्वर गेट नंबर दो निवासी प्रिंस गोस्वामी का चार साल का बेटा कविश नौ मई 2025 की शाम को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े छह बजे अचानक से वह घर से गायब हो गया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद बच्चे का सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा तो उसमें पड़ौस का रहने वाला मोनू पाठक पुत्र विष्णु पाठक बच्चे के पीछे-पीछे जाता हुआ नजर आया। इससे साफ हो गया कि बच्चे का अपहरण हुआ है। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत बच्चे की शीघ्र सकुशल बरामदगी व घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया। इसमें एसओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। पुलिस टीमों बच्चे की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृत बच्चे की तलाश करने का प्रयास किया गया। टीमों ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के गैंग का पर्दाफाश करते हुए अपहरण के मुकदमे का खुलासा करते हुए दो महिलाओं नेहा पाठक पत्नी मोनू पाठक और उसके पति मोनू पाठक के अलावा सुब्बा लक्ष्मी पत्नी मैद्दी पटला सत्यनारायण निवासी 38/6123 संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आंध्र प्रदेश और उसके पति को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस अपहृत बच्चे कविश को सकुशल विजयवाड़ा से बरामद कर न्यायालय विजयवाडा आंध्र प्रदेश से ट्रान्जिस्ट रिमाण्ड कराकर जनपद हाथरस लाया गया। एसपी ने बताया है कि यह गैंग बच्चों के अपहरण के बाद उन्हें बाहर ले जाकर बेच देता था। इस बच्चे का भी एक लाख अस्सी हजार रुपये में सौदा तय किया था। इस बच्चे को विशाखापटनम की एक महिला के सुपुर्द करना था। मगर उससे पहले ही अपहरणकताओं को दबोच लिया गया। यहां पर एसपी खुद बच्चे को उसके परिजनों के पास लेकर गए। पुलिस टीम का परिवार के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।