Cyber Crime Crackdown 12 Arrested Including Minors in Deoghar साइबर थाना की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार व 2 नाबालिग निरुद्ध, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Crime Crackdown 12 Arrested Including Minors in Deoghar

साइबर थाना की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार व 2 नाबालिग निरुद्ध

देवघर में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपी फर्जी कॉल और बैंक हैकिंग जैसी तकनीकों का उपयोग कर ठगी कर रहे थे। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 16 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
साइबर थाना की कार्रवाई, 10 गिरफ्तार व 2 नाबालिग निरुद्ध

देवघर , प्रतिनिधि । जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर थाना की पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को साइबर थाना की विशेष टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में स्थानीय थानों की सहायता ली गई। गिरफ्तार आरोपियों में हामिद अंसारी, अब्दुल अंसारी, फैयाज अंसारी, अशफाक अंसारी, नीरज दास, जलालुद्दीन अंसारी, राहुल अंसारी, अमरूल अंसारी शामिल है। वहीं हिरासत में लिए गए दो अन्य नाबालिग शामिल हैं, जिनकी उम्र 17 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

ये सभी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं और एक संगठित तरीके से साइबर ठगी के धंधे में लिप्त थे। पूछताछ में हुए अहम खुलासे: पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी कॉल, ओटीपी मांग कर, और बैंक खाता हैकिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर आम लोगों को ठगते थे। इनके मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में कई आपत्तिजनक सामग्री और साइबर ठगी से जुड़े डिजिटल सबूत मिले हैं। स्वास्थ्य जांच के बाद भेजा गया जेल: गिरफ्तारी के बाद सभी बालिग आरोपियों की पहले स्वास्थ्य जांच करवाई गई। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, दोनों नाबालिग आरोपियों को भी पूछताछ और स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह, दुमका भेज दिया गया है। संगठित गिरोह का हिस्सा थे आरोपी: सूत्रों के अनुसार, ये सभी आरोपी एक संगठित साइबर गिरोह का हिस्सा हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को फोन कर उनके बैंक खातों की जानकारी लेकर ठगी करते थे। पुलिस को इनके पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड, फर्जी दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल में कई बैंक ट्रांजेक्शन, डिजिटल वॉलेट और फर्जी ऐप्स की जानकारी मिली है। साइबर थाना की सतर्कता से बढ़ रही कार्रवाई: देवघर साइबर थाना की यह कार्रवाई जिले में बढ़ते साइबर अपराध के विरुद्ध एक मजबूत कदम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि साइबर अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।