72 Anganwadi Workers Face Payment Cut for Failing eKYC and FRS in Nutrition Tracker App 72 सेविकाओं का एक माह की मानदेय कटौती, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa News72 Anganwadi Workers Face Payment Cut for Failing eKYC and FRS in Nutrition Tracker App

72 सेविकाओं का एक माह की मानदेय कटौती

सत्तर कटैया में सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी ने पोषण ट्रैकर एप पर एक भी लाभार्थी का एफआरएस व केवाइसी न करने वाली 72 सेविकाओं का मानदेय एक माह के लिए काटने का आदेश दिया है। सेविकाओं में हड़कंप मच गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 16 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
72 सेविकाओं का एक माह की मानदेय कटौती

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पोषण ट्रैकर एप पर एक भी लाभार्थी का एफआरएस व केवाइसी नहीं करने वाली प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों की 72 सेविकाओं का एक माह का मानदेय कटौती करने का आदेश निर्गत किया है। सीडीपीओ अवन्तिका कुमारी द्वारा इस तरह के आदेश निकलने के बाद सेविकाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी 72 सेविकाओं द्वारा एक भी ईकेवाईसी एवं एफआरएस नहीं किया गया था जिसके बाद सीडीपीओ ने पत्र निर्गत कर मानदेय कटोती की है। सीडीपीओ ने बताया कि इस कार्य में लापरवाही बरतनेवाली सेविका के विरुद्ध चयनमुक्ति की भी प्रकिया की जायेगी।

सीडीपीओ ने सेविकाओं को अविलम्ब ईकेवाईसी एवं एफआरएस करने का निर्देश दिया है ताकि आगे की कार्रवाई न हो। उन्होंने बताया की बार-बार वरीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए निदेशों के बावजूद विभिन्न सेक्टर के कुल 72 सेविकाओं द्वारा एक भी लाभार्थी का एफआरएस व केवाइसी पोषण ट्रेकर पर नहीं किया गया है जो अत्यंत खेदजनक है। सीडीपीओ के इस आदेश से सेविकाओं में खलबली मच गयी है। आदेश के बाद सभी सेविका द्वारा पोषण ट्रेकर पर काम शुरू कर दी गई है। कई सेविकाओं ने बताया की विभाग द्वारा जो मोबाइल मिला था वह वर्षो से खराब पड़ा हुआ हैजिसके कारण घर के अन्य मोबाइल से काम करना पड़ता है। सेविकाओं ने बताया कि लाभुकों के आधार कार्ड में त्रुटि एवं मोबाइल लिंक नही होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भी बहुत सारे लाभुकों का ईकेवाईसी एवं एफआरएस नहीं हो रहा है जो एक जटिल समस्या है। इस संबंध में सभी एल एस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।