Armed Robbery in Jharia Thieves Attack Outsourcing Workers Steal Batteries Worth 2 5 Lakhs राजापुर आउटसोर्सिंग में चार कर्मियों को बंधक बनाकर ढाई लाख की बैट्री का लूट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsArmed Robbery in Jharia Thieves Attack Outsourcing Workers Steal Batteries Worth 2 5 Lakhs

राजापुर आउटसोर्सिंग में चार कर्मियों को बंधक बनाकर ढाई लाख की बैट्री का लूट

एक अपराधी की हुई है पहचान, घटना के बाद से कर्मियों में दहशतएक अपराधी की हुई है पहचान, घटना के बाद से कर्मियों में दहशत झरिया प्रतिनिधि झरिया थाना क्षे

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
राजापुर आउटसोर्सिंग में चार कर्मियों को बंधक बनाकर ढाई लाख की बैट्री का लूट

झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के राजापुर आउटसोर्सिंग के दोबारी रजवार बस्ती स्थित ओबी डंपिंग के समीप हरवे हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार की देर रात जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात इंचार्ज सौरभ गुप्ता, आपरेटर संजय कुमार व प्रदीप कुमार सहित चार कर्मियों की बंधक बनाकर सभी का मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर सभी की पिटाई कर घायल कर दिया। अपराधियों ने छह वाल्वो वाहन से बारह बैट्री निकाल लिया। किसी तरह आउटसोर्सिंग कर्मियों ने एकजुट होकर लूटेरों का विरोध करने लगे। अपने को घिरता देख अपाराधी सभी बैट्री को क्षतिग्रस्त कर एक जोरिया के समीप फेंक कर फरार हो गए।

बैटरी की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है। घटना के बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने झरिया पुलिस को घटना की सूचना दी है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन और कर्मियों ने लूटेरों के दल मे शामिल संतलाल नामक युवक की पहचान की है। अपराधियों के खिलाफ प्रबंधन ने झरिया थाना में शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। कर्मियों ने बताया कि बुधवार की देर रात ओबी डंपिंग के दौरान बीस से पच्चीस की संख्या मे अपराधियों का एक दल आया था। सभी के हाथ मे धारदार हथियार थे। पहले अपराधियों ने पत्थर चलाकर दहशत फैलाई। पथराव से संजय और सुभाष चोटिल हो गए। इसके बाद अपराधियो ने हथियार के बल पर बंधक बना लिया। ओबी डंपिंग करने पहुंचे वाल्वो चालक की पिटाई कर बैट्री निकाल ली। -राजापुर आउटसोर्सिंग प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अपराधियों ने परियोजना के डंपिंग मे कर्मियों के साथ मारपीट कर लाखों के बैट्री लूट ली है। इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। झरिया थाना मे शिकायत की गई है। शशिरंजन कुमार,झरिया इंस्पेक्टर: घटना की शिकायत प्रबंधन की ओर से नही दी गई है। घटनास्थल का जायजा लेने व कर्मियों से पूछताछ के बाद कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।