शहीदों की याद में 23 मार्च को रतनपुरा में कवि सम्मेलन
Mau News - रतनपुरा विकास खण्ड में 23 मार्च को शाम 6 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर कविगण अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। मुख्य अतिथि स्वतंत्रता...

पहसा। रतनपुरा विकास खण्ड के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस एवं डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर 23 मार्च की शाम छह बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिष्ठित कविगण अपनी कविता एवं गीतों का प्रस्तुतीकरण करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य समाजवादी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जनपद बलिया के पंडित रामविचार पाण्डेय स्वतंत्रता सेनानी मुख्य अतिथि और परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र मोहम्मद परवेज़ हमीद विशिष्ट अतिथि होंगे। ब्लाक के स्वतंत्रता सेनानीगणों के परिजनों को भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से भारी संख्या में उपस्थित होने एवं आयोजन को सफल बनाने की अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।