Three-Day Scout Guide Camp Concludes at St Mary s School सीटी संकेत व कैंप फायर की दी जानकारी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThree-Day Scout Guide Camp Concludes at St Mary s School

सीटी संकेत व कैंप फायर की दी जानकारी

Mainpuri News - मैनपुरी। आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
सीटी संकेत व कैंप फायर की दी जानकारी

आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हो गया। प्रधानचार्या मनोरमा ने ध्वजारोहण किया। प्रशिक्षक रामपाल गिरि, मोहम्मद शमीन, बेबी खुशनुमा, प्रियंका गिरि, नेहा वर्मा द्वारा स्काउट प्रार्थना, झंडागीत आदि करवाया गया। स्काउट गाइड के नियमों व उसके इतिहास के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को प्रथम सोपान के अंतर्गत रस्सियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गांठे बांधना सिखाया। द्वितीय सोपन के तहत बच्चों को तंबू बनाना सिखाया। उन्हें सीटी संकेत तथा कैंप फायर की तैयारी के विषय में जानकारी दी गई। कक्षा दो से पांच तक के बच्चों को कब और बुलबुल नाटक कराया।

कब झंडा तथा बुलबुल प्रार्थना कराई। सर्वधर्म प्रार्थना सभा द्वारा शिविर प्रारंभ हुआ। तंबू निर्माण, बिना बर्तनों के भोजन बनाना सिखाया गया। तंबू निर्माण एवं पाक कला कार्यक्रम में जूनियर व सीनियर वर्ग की छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से बारह टोलियां बनाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।