अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने पर होगा शिक्षकों की समस्याओं का हल
Mainpuri News - मैनपुरी। सपा शिक्षक सभा की मासिक बैठक गुरुवार को आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेम सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सपा शिक्षक सभा की मासिक बैठक गुरुवार को आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रेम सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य ने कहा कि सभी शिक्षक व कार्यकर्ता अपने बूथ पर वोटर लिस्ट को अवश्य चेक करें। लिस्ट में प्रथक नाम अथवा नए नाम हर हाल में अंकित कराए यही विधानसभा चुनाव की जीत का मूलमंत्र है। जिला महासचिव रामनारायण बाथम ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हम सभी बूथ स्तर पर जितने मजबूत हो जाएंगे और जब अपने बूथ पर पीडीए की पूर्ण सहभाग्यता नजर आने लगेगी तो हम अपने बूथ पर जीत दर्ज कर सकेंगे।
शिववीर सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने शिक्षकों के लिए ऐसे कार्य किए हैं, जिसका अनुकरण आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई है। जिलाध्यक्ष प्रेम सागर यादव ने कहा कि सभी शिक्षक दिन-रात मेहनत करें। जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो शिक्षकों की सभी मांगों व समस्याओं का हल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।