Tragic Electrocution Incident During Wedding Celebrations in Maharajganj महराजगंज में बेटे की शादी के बाद टेंट हटा रहे पिता की करंट से मौत , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Electrocution Incident During Wedding Celebrations in Maharajganj

महराजगंज में बेटे की शादी के बाद टेंट हटा रहे पिता की करंट से मौत

Maharajganj News - महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक बड़े हादसे में रामलखन (45) की हाईटेंशन करंट लगने से मौत हो गई। उनका 17 वर्षीय बेटा कृष्णा झुलस गया। यह घटना शादी समारोह के दौरान हुई, जिसके बाद गांव में मातम...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 13 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
महराजगंज में बेटे की शादी के बाद टेंट हटा रहे पिता की करंट से मौत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरगाहपुर टोला त्रिलोकपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। बेटे की शादी के बाद टेंट हटाते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से रामलखन (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका 17 वर्षीय किशोर कृष्णा झुलसकर घायल हो गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। खुशियों भरा माहौल गम में बदल गया और हर ओर रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। रविवार को रामलखन के बड़े बेटे गोविंद की शादी थी। पिता रामलखन बड़े अरमानों के साथ धूमधाम के साथ बारात लेकर गए और अपनी बहू को लेकर सोमवार को घर पहुंचे।

सोमवार की देर शाम घर में भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात भर नाच-गाना एवं दुल्हन देखने का कार्यक्रम चलता रहा। मंगलवार की सुबह जब सारे रिश्तेदार अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। दरवाजे पर लगे टेंट को हटाते समय रामलखन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। हाई वोल्ट का करंट लगने से उनकी मौत हो गई, जबकि एक किशोर कृष्णा झुलसकर घायल हो गया। मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम अचानक हुए इस हादसे से पल भर में खुशियों भरे घर में मातम पसर गया। पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए। मृतक रामलखन की पत्नी सुमित्रा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की दो बेटियां एवं दो बेटे हैं। सबसे बड़ी बेटी किरण की शादी दो साल पहले हो चुकी है और बड़े बेटे गोविन्द की शादी थी। महज दस फिट की ऊंचाई पर लटक रहा हाईटेंशन तार लोगों के अनुसार मृतक राम लखन के घर से गुजरा हाईटेंशन तार जमीन से महज 10 फिट की ऊंचाई पर लटक रहा है। वहीं पोल भी दूर-दूर लगे हैं। लोग इसको लेकर बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि करंट से एक शख्स की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।