Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMahatma Gandhi Inter College Hosts Sushila Devi Memorial Canvas Cricket Tournament - MCC Siswa and Hanumanganj Triumph

एमसीसी सिसवा व हनुमानगंज की टीमें अगले दौर में

Maharajganj News - महराजगंज के सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में सुशीला देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें एमसीसी सिसवा ने शिब्बू इलेवन को और हनुमानगंज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 18 Dec 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर सिसवा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मारक आठ दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में एमसीसी सिसवा ने शिब्बू इलेवन को व दूसरे मुकाबले में ने हनुमानगंज ने अखिलेश इलेवन को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में सिसवा के खिलाड़ी अमित को तथा दूसरे मुकाबले में हनुमानगंज के कादिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहले मुकाबला एमसीसी सिसवा बनाम शिब्बू इलेवन के बीच दस-दस ओवर का खेला गया। बल्लेबाजी करने उतरी शिब्बू इलेवन टीम के बल्लेबाज सूरज 23 व मोहित कुमार ने 33 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर निर्धारित ओवर में 114 रन बनाकर विपक्षी टीम को 114 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिसवा की टीम के खिलाड़ी अमित कुमार 72 व बृजेश के 18 रनों की बदौलत 115 रन बनाकर आसान से लक्ष्य को हांसिल कर लिया। वहीं दूसरा मुकाबला हनुमानगंज बनाम अखिलेश इलेवन के बीच आठ-आठ ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अखिलेश इलेवन की टीम के तरफ से आकाश 35 व लकी के 8 रनों की मदद से टीम ने निर्धारित ओवरों में महज 75 रन बनाया। जवाब में उतरी हनुमानगंज की टीम ने कादिर के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी मात्र 12 गेंदों में 50 रन व तुले के 4 गेंदों में 17 रनों की धुआंधार पारी से एक विकेट गंवाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इन मुकाबले के मुख्य अतिथि एमजीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य मृगेंद्र बहादुर सिंह रहे। अंपायर की भूमिका संजय यादव व सोनू पूरी ने निभाई। इस अवसर पर सत्यम जायसवाल, आदर्श सिंह नमन, सत्यम सिंह, अमित गुप्ता, विशाल गुप्ता, गुफरान अली, आकाश सिंह, विकास आइन्ह, संतोष जायसवाल, किमन रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें