Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh blood soaked girl body found in bathroom of lodge who come to snan youth accompanying her absconded

महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची युवती की लॉज के बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली, साथ आया युवक फरार

महाकुंभ में स्नान के लिए पति-पत्नी बनकर आए युगल में से युवती की लाश एक लॉज के बाथरूम में मिली है। जबकि युवक फरार है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, झूंसी, हिन्दुस्तान संवादWed, 19 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंची युवती की लॉज के बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली, साथ आया युवक फरार

महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालु बनकर आई युवती की लाश यहां के एक लॉज के बाथरूम में खून से लथपथ मिली है। युवती एक युवक के साथ मंगलवार रात आई थी। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। युवती के साथ आया युवक फरार है। युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। उसके चेहरे पर भी वार के निशान मिले हैं। झूंसी पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक-युवती कौन और कहां के थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगी सीसीटीवी के आधार पर सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी है।

झूंसी पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी संजय कुमार बिंद का लॉज है। पड़ोस का ही सुरेंद्र सड़क पर पूड़ी सब्जी की दुकान लगाता है, उसी ने मंगलवार शाम फोन कर संजय को बताया कि एक दंपती संगम स्नान के लिए आए हैं और उनके पास रात में रुकने की कोई जगह नहीं है। रात में ठहरेगें और सुबह स्नान कर चले जाएंगे। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। इसके बाद संजय ने 500 रुपये में अपने लॉज में उन्हें रातभर ठहरने के लिए कमरा दे दिया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ का कब अंतिम स्नान? डीएम ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, इस दिन समापन

संजय के मकान में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग किराए पर रह रहे हैं। रात करीब 12 बजे तक कुछ लोगों ने युवक-युवती को साथ देखा था। लॉज में बाथरूम कामन है। अन्य लोग सुबह जब बाथरूम में गए तो युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवक को खोजा गया लेकिन नहीं मिला। लॉज मालिक सहित किसी को भी युवक-युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ने उनकी पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज देखे थे।

पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है ताकि फरार युवक के बारे में कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही युवती के बारे में आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें