MahaKumbh 2025: सनातन गर्व के महापर्व का शुभारंभ हो गया। पौष पूर्णिमा स्नान की शुरुआत के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। सुबह से शाम के छह बजे तक 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। मंगलवार को मकर संक्रांति का स्नान होगा, इस दिन अखाड़ों का पहला अमृत (शाही) स्नान भी होगा। मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है। मेला प्रशासन के मुताबिक शनिवार को 35 और रविवार को 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस प्रकार महाकुम्भ की शुरुआत से पूर्व ही दो दिन में 85 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की बात कही जा रही है। स्नान के लिए संगम क्षेत्रमें 12 किलोमीटर लंबा घाट तैयार किया गया है।
13 Jan 2025, 10:48:37 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: अखिलेश ने नाविकों को किनारे करने का आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रयागराज में नाविकों को महाकुंभ में किनारे कर दिया गया। वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह 2013 के कुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना का प्रायश्चित करें। अखिलेश ने ‘एक्स’ एक वीडियो समाचार साझा करते हुए लिखा, “जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया। जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है, वे नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं कि इन हालातों में उनका ठिकाना कहां है?”
13 Jan 2025, 10:38:01 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: सोशल मीडिया पर छाया रहा ‘एकता का महाकुंभ’ हैशटैग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को सोमवार को “एकता का महाकुंभ” करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘एकता का महाकुंभ’ हैशटैग तेजी से लोकप्रिय होने लगा और बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने इसके तहत पोस्ट किए। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ और इंस्टाग्राम पर ‘एकता का महाकुंभ’ हैशटैग छाया रहा। उपयोगकर्ता सुबह से ही इस हैशटैग के तहत इस भव्य आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृति महत्व को बयां करने वाले पोस्ट साझा करने लगे। उन्होंने बड़े पैमाने पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए।
13 Jan 2025, 09:47:56 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: शाही स्नान की तैयारियां पूरी
प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के सकुशल समापन के बाद अब महास्नान यानी ‘शाही स्नान’ की तैयारी पूरी हो गई है, जिसे इस बार ‘अमृत स्नान’ नाम दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार, महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान क्रम जारी किया गया है।
13 Jan 2025, 08:33:08 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
महाकुंभ-2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को प्रयागराज पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वह मेले की व्यवस्था देख अभिभूत हैं। उमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सवेरे श्री प्रयागराज पहुंची। रेलवे स्टेशन पर उतरी तो भ्रम और भय दोनों दूर हो गए। महाकुंभ क्षेत्र में नहीं हूं, शहर के अंदर रुकी हुई हूं।”
13 Jan 2025, 08:15:51 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल बने बाबा मोक्षपुरी
महाकुंभ 2025 में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से संत और आध्यात्मिक गुरु आए हैं। इनमें से एक नाम अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जन्मे बाबा मोक्षपुरी का भी है, जिन्होंने प्रयागराज के पावन संगम पर अपनी उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कभी अमेरिकी सेना में सैनिक रहे माइकल अब बाबा मोक्षपुरी बन गए हैं।
13 Jan 2025, 07:50:11 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ 2025 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर आज शाम 6 बजे तक लगभग 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
13 Jan 2025, 07:08:59 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: संगम में डुबकी लगाकर विदेशी बोले 'इट्स अमेजिंग'
सनातन के महापर्व में लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना लिए संगमनगरी पहुंचे हैं तो बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर को करीब से देखने आ रहे हैं। इनमें से कुछ विदेशियों ने पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाई तो उनके मुख से स्वत: निकल पड़ा 'ओह इट्स अमेजिंग'। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर विदेशी सैलानी आश्चर्यचकित नजर आए।
13 Jan 2025, 06:40:05 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में बिछड़े 250 से अधिक लोग अपनों से मिले
प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व पर तड़के घने कोहरे के बीच भारी भीड़ में अपनों से बिछड़े 250 से अधिक लोगों को मेला प्रशासन ने भूले-भटके शिविर के माध्यम से उनके परिजनों से मिलवाया। मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भूले-भटके शिविर सहित कई भीड़ नियंत्रण पहल की है। इसके अलावा, पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं और मेले के लिए विशेष रूप से ‘वॉच टावर’ लगाए गए हैं।
13 Jan 2025, 04:58:39 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: मुलायम सिंह शिविर सपा से जुड़े लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना
महाकुंभ के सेक्टर-16 में संगम लोअर मार्ग पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की याद में स्थापित शिविर समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सपा नेता और समर्थक शिविर में पहुंचकर मुलायम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
13 Jan 2025, 04:37:39 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: हजारों विदेशी श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हाकुम्भ का संगम घाट इस बार दुनिया के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बना गया है।अमेरिका, रूस, जर्मनी, इटली, इक्वाडोर समेत तमाम देशों के लोग सनातन संस्कृति से अभिभूत नजर आए और सभी ने संगम में डुबकी लगाई और माथे पर तिलक लगाकर संगम की रेती पर निकल पड़े।
13 Jan 2025, 04:00:37 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: खरगे-प्रियंका की महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पौष पूर्णिमा पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सोमवार से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की सफलता की कामना की और कहा कि यह हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का महाउत्सव है जो भाईचारे, सामाजिक सौहार्द, सद्भाव और समानता का संदेश देता है।
13 Jan 2025, 03:23:57 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: अखिलेश यादव ने महाकुंभ की दी शुभकामनाएं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “महाकुंभ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन और सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अनंत शुभकामनाएँ!”
13 Jan 2025, 03:08:40 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ संस्कृतियों का संगम, बोले सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुम्भ की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं दीं, जिसे उन्होंने संस्कृतियों का संगम और अनेकता में एकता का संदेश बताया। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया। मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक 40 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
13 Jan 2025, 02:54:57 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: पहले स्नान पर्व पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आई महाकुम्भ पुलिस
महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। पुलिस के मुताबिक, यूं तो श्रद्धालुओं को राह दिखाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से 800 के करीब साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन उप्र पुलिस पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया। पांटून ब्रिज हो या सेक्टर, श्रद्धालु जब भी पुलिस बल से कहीं भी जाने की राह पूछते तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरी विनम्रता के साथ उन्हें रास्ता बताते। पुलिस की यह विनम्रता देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आए।
13 Jan 2025, 01:59:15 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: पहला शाही स्नान
प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान कुल छह राजयोगी स्नान होंगे। अखाड़े अमृत (शाही) स्नान करते हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर 3 फरवरी को होगा।
13 Jan 2025, 01:13:49 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE:सुबह से अब तक 80 लाख लोगों ने स्नान किया
महाकुंभ के पहले स्नान में भारी भीड़ लगी है । सुबह से अब तक 80 लाख लोगों ने स्नान कर चुका हैं।
13 Jan 2025, 12:16:19 PM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: शोभायात्रा निकल गई
महाकुंभ आए साधु संत और श्रद्धालुओं पर हेलीकप्टर से फूलों की बारिश की जा रही रही है। वहीं दारागंज स्थित वेणी माधव मंदिर से शोभायात्रा निकल गई है।
13 Jan 2025, 11:44:19 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: कल्पवासियों ने स्नान कर कल्पवास के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया
पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासियों ने संगम में स्नान किया और महाकुंभ काल में कल्पवास के कठिन नियमों का पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, मोक्ष प्राप्ति और संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। कल्पवासी अपने और अपने परिवार के कल्याण के साथ ही संपूर्ण विश्व के कल्याण की भी कामना करते हैं। महाकुंभ के शुभारंभ के साथ ही सोमवार के कारण महादेव की पूजा का विशेष संयोग बनने से यह क्षण और भी दुर्लभ हो गया और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी घाटों पर श्रद्धालु महादेव की पूजा में पवित्र जलधारा में डुबकी लगाकर संकल्प लेते नजर आए। संगम नोज समेत सभी घाट दिनभर हर-हर महादेव, जय श्री राम और जय बजरंग बली के नारों से गूंजते रहे। वहीं, आम गृहस्थ श्रद्धालुओं में भी स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। पहले ही दिन प्रयागराज और आसपास के इलाकों के साथ ही बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भारी भीड़ संगम समेत तीर्थराज प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर देखी गई।
13 Jan 2025, 11:23:59 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: पहले ही दिन रिकॉर्ड भीड़ के संकेत
महाकुंभ-2025 के शुभारंभ और पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहले स्नान के अवसर पर महाकुंभ नगरी स्थित मेला क्षेत्र में देश-विदेश से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। सरकारी प्रवक्ता ने बताया, "ये श्रद्धालु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तैयारियों से काफी संतुष्ट दिखे और महाकुंभ पर्व के लिए की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को देखकर डबल इंजन सरकार की खुलकर तारीफ करते नजर आए।" पहले स्नान से दो दिन पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पहले दिन श्रद्धालुओं का अपार उत्साह दर्शाता है कि आने वाले 45 दिनों में महाकुंभ-2025 में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है।
13 Jan 2025, 11:12:45 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर आज से 15 तक अयोध्या हाईवे पर भारी वाहन नहीं चलेंगे
महाकुंभ के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण 13 से 15 जनवरी पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति, 29 से 30 जनवरी मौनी अमावस्या, 03 से 04 फरवरी बसंत पंचमी और 12 से 13 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 से 27 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति के अवसर पर सोमवार को रात दो बजे से 15 जनवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।
13 Jan 2025, 11:03:48 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ के मद्देनजर सभी जनपद रहें अलर्ट : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि महाकुम्भ के मद्देनजर अगले 45 दिन प्रदेश के लिए अत्यंत संवेदनशील हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज आएंगे। सभी की नजरें उत्तर प्रदेश पर रहेंगी। ऐसे में सभी जनपदों विशेषतौर पर प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों को अलर्ट रहने की जरूरत है।
13 Jan 2025, 10:45:36 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: इस बार लोगों में पहले से कहीं ज्यादा उत्साह-उमंग
महाकुम्भनगर में संगम मेला क्षेत्र और लेटे हनुमान मंदिर के समीप पूजा सामग्री बेचने और घाटों पर श्रद्धालुओं को तिलक लगाने वाले बेहद व्यस्त दिखे। श्रद्धालुओं की इच्छा अनुरूप प्रसाद, चुनरी, दीपदान सामग्री बेच रहे फुटकर दुकानदारों और तिलक लगाने का काम कर रहे लोगों का मानना है कि 2019 के कुम्भ मेले की अपेक्षा इस बार का महाकुम्भ न केवल दिव्य व भव्य है, बल्कि भीड़ भी कई गुना ज्यादा है और इससे उनकी आमदनी भी अच्छी-खासी होगी। तिलक लगाने का कार्य कर रहे प्रदीप उपाध्याय के अनुसार, वह 2019 में भी कुम्भ के दौरान इस कार्य को कर रहे थे, मगर इस बार लोगों में पहले से कहीं ज्यादा उत्साह-उमंग है। इसी प्रकार, फूलपुर से आकर संगम क्षेत्र में पूजन-अर्चना की फुटकर दुकान चला रही संतोषी देवी ने कहा कि लोग उनसे सबसे ज्यादा गंगा जल स्टोर करने वाले डिब्बे खरीद रहे हैं।
13 Jan 2025, 10:32:07 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: विदेशी श्रद्धालु भी हुए महाकुम्भ के मुरीद
संगम घाट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल महाकुम्भ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखे तो जापान से आए पर्यटक महाकुम्भ में अपार जनसैलाब को देखकर स्थानीय गाइडों से जानकारी लेते दिखे। रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से आए सनातनी श्रद्धालुओं ने सोमवार को आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षात्कार करने के साथ ही पुण्य की डुबकी भी लगाई। स्पेन से आई क्रिस्टीना भी इन्हीं में से एक थीं, जिन्होंने महाकुम्भ की भव्यता को देखकर मुक्त कंठ से इस अद्भुत क्षण की प्रशंसा की। गौरतलब यह है कि महाकुम्भ में इस वर्ष जिस प्रकार की भीड़ उमड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है वह दुनिया के विभिन्न देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। ऐसे में, विदेशी न केवल कौतुहल में खिंचकर आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षी बनते दिखे, बल्कि सनातन धर्म को अपना चुके और सनातन आस्था को अंगीकार कर चुके विभिन्न साधु-संन्यासियों ने भी आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर खुद को धन्य किया।
13 Jan 2025, 10:24:46 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख ने लगाई डुबकी
महाकुम्भ-2025 का आगाज अनन्य आस्था, अगाध भक्ति, हर्ष-उमंग और भावनाओं के उमड़ते ज्वार को साक्षात्कार करने सरीखा अनुभव बन गया। न केवल देश-प्रदेश, बल्कि विदेशों से आए लाखों श्रद्धालुओं के जप-तप और पुण्य-मोक्ष का मार्ग बनने के साथ ही, एकता के सूत्र में बांधने वाला एक ऐसा माध्यम बन गया, जिसकी तुलना किसी अन्य घटना से होना असंभव है। मानवता के इस अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का साक्षी बनने, अपने जन्मों के पुण्यों को साकार करने और मानव सभ्यता के इस सबसे बड़े विलक्षण क्षण का साक्षी पहले ही दिन बनने की होड़ तीर्थराज प्रयागराज के संगम नोज समेत सभी स्थाई और अस्थाई घाटों पर दिखी। यहां भाव विह्वल श्रद्धालु भीगी पलकों से इस सुखद क्षण का साक्षात्कार करते हुए अपनी पूजा-अर्चना विधि से भक्ति में रमने के साथ ही एकता के संगम में सराबोर होते दिखे। पौष पूर्णिमा पर सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु पावन गंगा, यमुना और संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
13 Jan 2025, 09:59:00 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: एयर एम्बुलेंस की तैनाती
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयर एम्बुलेंस की तैनाती कर दी गई है। मरीजों को जरूरत पड़ने पर दूसरे शहर जैसे दिल्ली, लखनऊ एयरलिफ्ट किया जा सकेगा।
13 Jan 2025, 09:53:57 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: हर घंटे दो लाख श्रद्धालु कर सकेंगे स्नान
महाकुम्भ में संगम क्षेत्र के सबसे बड़े संगम नोज घाट पर हर घंटा दो लाख श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रखंड ने श्रद्धालुओं के स्नान करने के लिए 85 दिन में सबसे वृहद घाट का निर्माण किया है। इस प्रयास से शास्त्रत्त्ी ब्रिज से संगम नोज तक 26 हेक्टेयर ऐसी जमीन मिली जो गंगा के प्रवाह क्षेत्र में थी या अनुपयोगी थी। सिंचाई विभाग के सज्जा एवं सामग्री प्रबंधन की मदद से बाढ़ प्रखंड ने कई धाराओं में विभाजित गंगा को एक प्रवाह करने की कोशिश शुरू की।
13 Jan 2025, 09:33:31 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: 63 हजार ने मुफ्त में किया शटल बसों में सफर
सीएम योगी के आदेश के बाद रविवार को शटल बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से किराया नहीं लिया गया। मुफ्त में 63 हजार यात्रियों ने सफर किया। रविवार रात आठ बजे तक 550 में 430 शटल बसों के चक्कर लगाने में कुल 63 हजार यात्रियों ने सफर किया था। 15 जनवरी तक यह स्कीम लागू रहेगी। सबसे ज्यादा भीड़ धूमनगंज से आने वाली बसें में दिखी।
13 Jan 2025, 09:05:37 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जाएगी
उद्यान विभाग की ओर से गुलाब की पंखुड़ियां को हेलीकॉप्टर के माध्यम से संगम क्षेत्र में पूरे 4000 हेक्टेयर के मेला क्षेत्र के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की पूरी तैयारी कर ली है। कुंभ मेला के उद्यान प्रभारी वीके सिंह के अनुसार प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जाएगी।
13 Jan 2025, 08:58:51 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: चार शहरों की बढ़ी हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी
प्रयागराज। स्पाइस जेट ने रविवार को प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कर दीं। पहले दिन कुल 1364 यात्रियों ने इन उड़ानों का उपयोग किया। इस तरह से प्रयागराज से चार शहरों की कनेक्टविटी बढ़ गई। साथ ही दिल्ली की फ्लाइट की सुविधा बढ़ गई है। इस तरह रविवार को फ्लाइटों की संख्या बढ़ने पर 3866 यात्रियों ने हवाई सफर किया। इनमें 15 फ्लाइट से 2282 यात्री प्रयागराज आए जबकि 14 फ्लाइट से 1584 यात्री प्रयागराज से उड़ान भरे। कुल 29 फ्लाइटों का एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ।
13 Jan 2025, 08:53:07 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: चालीस लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया
महाकुंभ 2025 पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर प्रातः 8 बजे तक लगभग चालीस लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
13 Jan 2025, 08:07:40 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: 1296 रुपये में होगी हेलीकॉप्टर की सैर
महाकुम्भ-2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड करने वालों को 1296 रूपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। पहले यह किराया 3000 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह जॉयराइड 07 से 08 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारम्भ किया जायेगा। पर्यटक एवं श्रद्धालु 07 से 08 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।
13 Jan 2025, 08:06:02 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: झूंसी रेल फाटक फरवरी तक बंद रहेगा
रेलवे ने झूंसी रेलवे फाटक संख्या 67 को रविवार को बंद कर दिया। रेलवे क्रॉसिंग को बैरियर लगाकर ब्लॉक कर दिया गया। ताकि किसी का आवागमन न हो। यह महाकुम्भ तक ब्लॉक रहेगा। झूंसी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि रेलवे ने इसके विकल्प में रेल अंडरपास बनाया है। इसलिए किसी को समस्या नहीं होगी। वहीं, अचानक से फाटक बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा। उनका कहना था कि इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी।
13 Jan 2025, 07:51:47 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: 14 जनवरी को यूपी में सार्वजनिक अवकाश
यूपी सरकार ने महाकुम्भ के मद्देनजर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पहले इस दिन निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार शाम आदेश जारी कर दिया।
13 Jan 2025, 07:38:39 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: जिला न्यायालय में आज अवकाश रहेगा
प्रयागराज जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जिला जज संतोष राय ने जारी आदेश में कहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में, महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत स्नान पर्व पर वादकारियों और अधिवक्ताओं को न्यायालय आने-जाने में होने वाली किसी भी असुविधा से बचाने के लिए जिला न्यायालय प्रयागराज 13 जनवरी 2025 को बंद रहेगा। इसकी भरपाई के लिए 22 नवंबर 2025 को जिला न्यायालय खुला रहेगा।
13 Jan 2025, 07:15:43 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: सीएम योगी ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी
सीएम योगी ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं।
सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व
13 Jan 2025, 07:12:11 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: दो दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
प्रयागराज में 13 जनवरी पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी मकर संक्रांति पर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने रविवार को आदेश जारी किया कि जिलाधिकारी की अवकाश तालिका में 13 जनवरी को घोषित स्थानीय अवकाश और 14 जनवरी को घोषित निर्बंधित अवकाश के कारण कक्षा एक से आठ तक के समस्त बोर्डों और माध्यमों के विद्यालयों में उपरोक्त तिथियों को अवकाश घोषित किया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अवकाश तालिका में 13 और 14 को अवकाश है।
13 Jan 2025, 06:48:55 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: सभी प्रमुख साधु संतों का हुआ छावनी प्रवेश पूर्ण
स्नान पर्व से पूर्व सभी प्रमुख साधु संत अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं। महाकुम्भ में सभी अखाड़ों का छावनी प्रवेश पूरा हो चुका है। रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का छावनी क्षेत्र में प्रवेश हो गया है। इसके साथ ही महाकुम्भ में सनातन के ध्वज वाहक 13 अखाड़ों की छावनी क्षेत्र में मौजूदगी दर्ज हो गई। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान पर सभी अखाड़े अपने क्रम के अनुसार स्नान करेंगे।
13 Jan 2025, 06:32:19 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर आज से 15 तक अयोध्या हाईवे पर रूट डायवर्जन
महाकुंभ के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण 13 से 15 जनवरी पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति, 29 से 30 जनवरी मौनी अमावस्या, 03 से 04 फरवरी बसंत पंचमी और 12 से 13 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 से 27 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पौष पूर्णिमा-मकर संक्राति के अवसर पर सोमवार को रात दो बजे से 15 जनवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। इसी प्रकार मौनी अमावस्या के अवसर पर 29 जनवरी से रात दो बजे से 30 जनवरी को रात 11 बजे तक, बसंत पंचमी के अवसर पर तीन फरवरी को रात दो बजे से चार फरवरी को रात 11 बजे तक, माघी पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को रात दो बजे से 13 फरवरी को रात 11 बजे तक, महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को रात दो बजे से 27 फरवरी को रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा।
13 Jan 2025, 06:11:01 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: प्रयागराज में मुख्य पर्व-स्नान पर शटल बसों में निशुल्क यात्रा
परिवहन निगम ने प्रयागराज में महाकुम्भ पर मुख्य पर्वों व स्नान तिथियों पर शटल बसों में यात्रा निशुल्क कर दी है। इनमें तीन शाही स्नान और महाशिवरात्रि शामिल है। कुल 18 दिन तक शटल बसों में यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को टिकट नहीं लेना होगा। परिवहन निगम इस महाकुम्भ में सात हजार बसें ग्रामीण सेवा के रूप में और प्रयागराज में 350 शटल बसों का संचालन करेगा। मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वो (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद कुल 18 दिन) पर नगर एवं मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने व ले जाने के लिए निशुल्क शटल बसें उपलब्ध रहेंगी।
13 Jan 2025, 06:00:57 AM IST
MahaKumbh 2025 LIVE: 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई
महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ ही सुगम स्नान कराने के लिए संकल्पित योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा महाकुम्भ से पहले ही देखने को मिलने लगा है। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई। इससे पूर्व शनिवार को भी 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। उल्लेखनीय है कि इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में स्नान करने का अनुमान है।