Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Introduces Wine Shops in Every District with Target of 60 000 Crores Revenue

अब एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी विदेशी मदिरा, वाइन व बीयर

Lucknow News - उत्तर प्रदेश में हर जिले में फलों से तैयार वाइन की एक दुकान खोली जाएगी। लाइसेंस फीस मंडल मुख्यालय में 50 हजार रुपये और अन्य जिलों में 30 हजार रुपये होगी। नई आबकारी नीति से ₹60,000 करोड़ की सालाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अब एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी  विदेशी मदिरा, वाइन व बीयर

अब हर जिले में फलों से तैयार वाइन की एक- एक दुकान खुलेगी आबकारी से 60 हजार करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय

लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तरप्रदेश में अब हर जिले में फलों से तैयार वाइन की एक- एक दुकान होगी। मंडल मुख्यालय में इसके लिए लाइसेंस फीस 50 हज़ार रुपये व अन्य जिलों में 30 हज़ार रुपये फीस होगी। इससे फल उत्पादकों के उत्पादों की खपत बढ़ेगी। इसके अलावा हर राज्य में बड़े परिसर वाली कम्पोजिट दुकानें खुलेंगी। यहां एक साथ विदेशी मदिरा, वाइन व बीयर उपलब्ध होगी। लेकिन यहां मदिरापान की अनुमति नहीं होगी। नई आबकारी नीति में यह भी प्रावधान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति या फर्म को अधिकतम दो दुकानें आवंटित हो सकेंगी। अब से विदेशी मदिरा 60 और 90 मिलीलीटर में शीशे की बोतल व सिरोंग पैक में भी उपलब्ध होगी।

आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कैबिनेट से मंजूर होने के बाद गुरुवार को पत्रकारों को नई आबकारी नीति के बारे में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार नई नीति के जरिए ₹60,000 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी का लक्ष्य रखा है। इस नीति के तहत शराब की दुकानों का लाइसेंस अब ई-लॉटरी द्वारा दिया जाएगा । 2026-27 में लाइसेंस रिन्यूवल का विकल्प दिया जाएगा। अब बीयर दुकानों लिए पहले से लाई गई परमिट की व्यवस्था खत्म होगी। बीयर, वाइन एवं एल.ए.बी. को छोड़कर अन्य प्रकार की मदिरा की बार अनुज्ञापनों से सील बन्द बोतलों व कैन की बिक्री अनुमन्य नहीं होगी।

पांच श्रेणियों में तय प्रोसेसिंग फीस

पहली श्रेणी में गौतमबुद्ध, गाजियाबाद, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ व उसके तीन किमी की परिधि में देशी मदिरा, कम्पोजिट दुकान, मॉडल शाप व भांग की दुकानों के लिए प्रोसेसिंग फीस क्रमश: 65 हजार रुपये, कम्पोजिट में 90 हजार, एक लाख रुपये व भांग के लिए 25 हजार रुपये रखी गई है। दूसरी श्रेणी में उपरोक्त महानगरों के अलावा अन्य महानगरों में देशी मदिरा, कम्पोजिट, मॉडल शाप व भांग की दुकानों के लिए प्रोसेसिंग फीस क्रमश: 60 हजार रुपये , 85 हजार रुपये, 90 हजार रुपये व 25 हजार रुपये रखी गई है। तीसरी श्रेणी में नगर पालिका क्षेत्र में देशी मदिरा, कम्पोजिट, मॉडल शाप व भांग की दुकानों के लिए प्रोसेसिंग फीस क्रमश: 50 हजार रुपये, 75 हजार रुपये, 80 हजार रुपये व 25 हजार रुपये रखी गई है। नगर पंचायतों में देशी मदिरा, कम्पोजिट, मॉडल शाप व भांग की दुकानों के लिए प्रोसेसिंग फीस क्रमश:45 हजार रुपये, 65 हजार रुपये 70हजार रुपये व 25 हजार रुपये होगी। ग्रामीण क्षेणों में देशी मदिरा, कम्पोजिट, मॉडल शाप भांग की दुकानों के लिए प्रोसेसिंग फीस क्रमश: 40 हजार रुपये, 55 हजार रुपये, 60 हजार रुपये व 25 हजार रुपये होगी।

देशी मदिरा की तीन श्रेणियां

वर्ष 2024-25 में देशी मदिरा की तीव्रता एवं प्रकार के आधार पर प्रचलित श्रेणियों के स्थान पर वर्ष 2025-26 में देशी मदिरा की तीन श्रेणियां होंगी। शीरा से निर्मित ई.एन.ए. आधारित कैरामल युक्त 36 प्रतिशत वी./वी. (मसाला) 200 एम.एल. की धारिता की एसेप्टिक ब्रिक पैक में होगी। शीरा से निर्मित ई.एन.ए. आधारित फूड कलर युक्त 25 प्रतिशत वी./वी. (सुवासित) 200 एम.एल. की धारिता की एसेप्टिक ब्रिक पैक में ही होगी। देशी मदिरा की फुटकर दुकानों की बेसिक लाइसेंस फीस की दर ₹32 प्रति बल्क लीटर वार्षिक एम.जी. क्यू. के आधार पर तय होगी। वर्ष 2025-26 में विदेशी मदिरा की रेगुलर श्रेणी में 90 एम.एल. की धारिता एवं उससे ऊपर की श्रेणियों में विदेशी मदिरा की बिक्री 60 एम.एल. एवं 90 एम.एल. की धारिता की शीशे की बोतलों के साथ-साथ सिरोंग पैक में भी अनुमन्य होगी। यदि इवेंट स्थल पर किसी अन्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य मदिरा का स्टाक अथवा इसका सेवन किया जाना पाया जाता है तब इवेंट बार अनुज्ञापन धारक एवं इवेंट स्थल के प्रबंधक / स्वामी प्रत्येक पर ₹1,00,000/- तक का अर्थदण्ड लगेगा। एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के अंतर्गत ऑयल मिक्सिंग डिपोज़ को एथेनाल की आपूर्ति के लिये परमिट प्राप्त करने हेतु आनलाइन प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु ₹7,500/- प्रासेसिंग फीस लिया जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें