बिना अपॉइंटमेंट बुक कराए बच्चों का आधार अपडेट कराएं
Lucknow News - यूआईडीएआई ने उत्तर प्रदेश में 5 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए आधार में अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन को आसान बना दिया है। अब बच्चे बिना अपॉइंटमेंट के आधार सेवा केन्द्रों पर जाकर फोटो, उंगलियों के निशान और...

प्रदेश में पांच से 15 वर्ष पर बच्चों के आधार में अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेशन को बढ़ावा देने के लिए यूआईडीएआई ने अपॉइंटमेंट बुक कराने के झंझट से मुक्त कर दिया है। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी आधार सेवा केन्द्रों पर अब पांच से 15 वर्ष तक के बच्चे बिना अपॉइंटमेंट बुक कराए सीधे आधार सेवा केन्द्र पर फोटो, उंगलियों के निशान व आईरिश अपडेट करा सकते हैं। शनिवार व रविवार को दिनभर किसी भी समय आधार अपडेट कराया जा सकता है। सोमवार से शुक्रवार तक शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सिर्फ बच्चों का आधार अपडेट किया जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पांच व 15 वर्ष की आयु पर बच्चों के आधार का बॉयोमीट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है।
बच्चों के आधार अपडेशन को बढ़ावा देने के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग में ढील दी गई है। वे तय समय और दिन सीधे आधार सेवा केंद्रों पर जाकर अपना अनिवार्य बॉयोमिट्रिक अपडेट करवा सकते हैं। बच्चों के लिए केन्द्रों पर दो-दो मशीनों की व्यवस्था बिना अपॉइंटमेंट आधार अपडेट कराने के लिए प्रदेश के सभी 12 आधार सेवा केन्द्रों पर दो -दो मशीनों की अलग से व्यवस्था की गई है। लखनऊ समेत कानपुर, गोरखपुर, गोण्डा, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ व प्रयागराज आधार सेवा केन्द्र पर बच्चे बिना अपॉइंटमेंट बुक कराए आधार अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा अपॉइंटमेट बुक करा कर भी आधार अपडेट कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।