टाटा मोटर्स युवाओं को तकनीकी कौशल सिखाएगा
Lucknow News - प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उधूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग शुरू किया है, जिससे युवाओं को उन्नत तकनीकी कौशल सिखाया जाएगा। आईटीआई अलीगंज और टाटा मोटर्स के बीच एमओयू पर...

प्रदेश सरकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में इंडस्ट्रीज की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिये उधूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग शुरू की है। इसके तहत युवाओं को उन्नत तकनीकी कौशल सिखाएंगे और इन्हें उद्योगों की जरूरतों के लिए तैयार करेंगे। इस क्रम में सोमवार को आईटीआई अलीगंज और टाटा मोटर्स लि. लखनऊ के बीच उधूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डीएसटी) के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इसके तहत छात्र और छात्राओं को 13 व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिक पावर डिस्ट्रब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, एमएमवी, मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, सीजल मैकेनिक, कोषा, पेटर जनरल, वायरमैन ब्रांच शामिल है। राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य युवाओं को इंडस्ट्री से जुड़ी उन्नत तकनीकी कौशल में दक्ष बनाना है। डीएसटी के तहत प्रशिक्षार्थियों को इंडस्ट्री में 3 से 6 माह और 6 माह से दो वर्षीय व्यवसाय के प्रशिक्षण के लिये भेजा जाता है। प्रशिक्षण के साथ कैंटीन, बस की सुविधा एवं स्टाइपेंड करीब 8500 रुपये मिलेगा।
रोजगार के नए अवसर खुलेंगे
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अनुबंध से प्रशिक्षार्थियों को न केवल आधुनिक तकनीकी कौशल मिलेगा, बल्कि वे वास्तविक औद्योगिक अनुभव हासिल करेंगे। इससे प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में मदद करेगा। टाटा मोटर्स की हेड एचआर जसनीत रखरा ने कहा कि आईटीआई के साथ इस पहल को शुरू कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।