New Orthopedic Super Specialty Center at KGMU to Enhance Patient Care केजीएमयू में 15 मई से नए भवन में हड्डी के मरीजों को इलाज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Orthopedic Super Specialty Center at KGMU to Enhance Patient Care

केजीएमयू में 15 मई से नए भवन में हड्डी के मरीजों को इलाज

Lucknow News - केजीएमयू में नए आर्थोपेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में हड्डी के मरीजों का इलाज किया जाएगा। 15 मई से ओपीडी और भर्ती की व्यवस्था शुरू होगी। नए भवन में 340 बेड, एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्सरे जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू में 15 मई से नए भवन में हड्डी के मरीजों को इलाज

केजीएमयू में अब नए भवन में हड्डी के मरीज देखे जाएंगे। आर्थोपैडिक्स सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भवन में ओपीडी संचालित होगी। मरीज भर्ती किए जाएंगे। ऑपरेशन व जांचें भी नए भवन में हो सकेंगी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नए भवन में विभागों को शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 15 मई से नए भवन में इलाज शुरू करने की योजना है। अभी हड्डी के मरीजों को कई भवनों में इलाज मुहैया कराया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी हड्डी के मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए लिम्ब सेंटर के निकट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भवन बनकर तैयार हो गया है।

इसमें 340 बेड हैं। जरूरी उपकरण, फर्नीचर आदि जुटा लिया गया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की तरफ से चरणबद्ध तरीके से विभागों को शिफ्ट करने का आदेश दिया है। प्रथम चरण के तहत आर्थोपेडिक सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। ओपीडी के साथ मरीजों के भर्ती की व्यवस्था भी की गई है। एक छत के नीचे जांचें प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि नए भवन में सभी जांचें एक छत के नीचे हो सकेंगी। इसके लिए यहां एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्सरे मशीन लगाई गई हैं। खून संबंधी जांच भी होंगी। इससे मरीजों की मुख्य भवन तक दौड़ बचेगी। समय पर जांच भी हो सकेगी। ये होंगी सुविधाएं नए भवन में कुल 340 बेड। इसमें से 24 प्राइवेट रूम, 24 आईसीयू बेड, आठ ओटी, आठ ओपीडी रूम, एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्सरे, खून की जांच, एचआरएफ दवा का स्टोर, पार्किंग, कैंटीन की सुविधा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।