Minister AK Sharma Assures Solutions for Kanpur Road s Waterlogging Issues एलडीए कॉलोनी में नगर विकास मंत्री को दिखाई ‘हिंदुस्तान में छपी जलभराव की समस्या, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMinister AK Sharma Assures Solutions for Kanpur Road s Waterlogging Issues

एलडीए कॉलोनी में नगर विकास मंत्री को दिखाई ‘हिंदुस्तान में छपी जलभराव की समस्या

Lucknow News - एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जलभराव की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर दिखाई, जिसमें जलभराव से होने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
एलडीए कॉलोनी में नगर विकास मंत्री को दिखाई ‘हिंदुस्तान में छपी जलभराव की समस्या

एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में मंगलवार को पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा को स्थानीय निवासियों ने ‘हिंदुस्तान में छपी खबर दिखाई। हिन्दुस्तान अखबार ने ‘बोले लखनऊ में जलभराव से संबधित समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए स्थानीय लोगों की तकलीफ बताई थी। लोगों ने मंत्री को बताया कि जलभराव से प्रति वर्ष यहां लोगों की घर-गृहस्थी पानी में डूब जाती है। नागरिकों के अलावा दुकानदारों का करोड़ों का नुकसान होता है। मंत्री ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। हिंदुस्तान ने एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड के विभिन्न सेक्टरों में होने वाले जलभराव की खबर मंगलवार को ‘बोले लखनऊ पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

मंगलवार को ही नगर विकास मंत्री एके शर्मा एलडीए कॉलोनी में एक भंडारे में शामिल होने पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद दर्जनों स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। लोग अपने साथ हिंदुस्तान अखबार भी लेकर गए थे। लोगों ने नगर विकास मंत्री को अखबार में छपी खबर दिखाते हुए कहा कि यह जनता की पीड़ा है। लोगों ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम डैमेज होने की वजह से यहां बारिश के दिनों में भीषण जलभराव होता है। पूरी कॉलोनी टापू बन जाती है। बच्चे स्कूल-कॉलेज और कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों की गाड़ियां जलभराव की वजह से खराब हो जाती हैं। हजारों लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। घर-गृहस्थी पानी में डूब जाती है। दुकानदारों का सामान भी भीग जाता है। इससे करोड़ों रुपये का प्रतिवर्ष नुकसान होता है। मंत्री ने अखबार में छपी खबर पढ़ी। इसे गंभीर समस्या माना। इसके निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने इस क्षेत्र की समस्या के निदान के लिए एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड तथा आशियाना क्षेत्र के सभी पार्षदों के अलावा नगर निगम के मुख्य अभियंता तथा सीएंडडीएस के अधिकारियों को 17 मई को अपने कार्यालय बुलाया है। मंत्री ने क्षेत्रीय निवासियों तथा पार्षदों को भरोसा दिलाया कि यहां की जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिस भी योजना की जरूरत होगी, उसे स्वीकृत करेंगे। समस्या हमेशा के लिए खत्म की जाएगी नगर विकास मंत्री ने समस्या के निदान के लिए ठोस काम करने की बात क्षेत्रीय पार्षदों से कही है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी पार्षदों को एक साथ बुलाया है। उन्होंने पार्षदों से कहा है कि वे अपने साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता, जल निगम की सीएनडीएस इकाई के अधिकारियों को भी साथ लेकर आएं। सबके साथ बैठकर योजना तैयार कर इस क्षेत्र की जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म कराई जाएगी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जलभराव की समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। मंगलवार को वह भंडारे में आए थे। उन्हें क्षेत्र की जलभराव की समस्या के बारे में जानकारी दी गई। हिंदुस्तान में छपी खबर को भी उन्होंने पढ़ा। इसे गंभीर समस्या माना है। क्षेत्र के सभी पार्षदों को उन्होंने 17 मई को अपने कार्यालय में बुलाया है। कहा है कि इस समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। कौशलेंद्र द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।