High Court s ASI Survey Decision on Sambhal Mosque Welcomed by MLA Dr Rajeshwar Singh हाईकोर्ट का फैसला सत्य व सनातन सम्मान की दिशा में न्यायिक बढ़त : डॉ. राजेश्वर सिंह , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court s ASI Survey Decision on Sambhal Mosque Welcomed by MLA Dr Rajeshwar Singh

हाईकोर्ट का फैसला सत्य व सनातन सम्मान की दिशा में न्यायिक बढ़त : डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow News - संभल जामा मस्जिद व एएसआई सर्वे को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने इसे न्यायिक विजय बताते हुए कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक चेतना और सनातन परंपरा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट का फैसला सत्य व सनातन सम्मान की दिशा में न्यायिक बढ़त : डॉ. राजेश्वर सिंह

संभल जामा मस्जिद व एएसआई सर्वे को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वागत किया है। संस्कृति, सत्य और सनातन सम्मान की दिशा में इसे न्यायिक विजय बताते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि संभल ‘हरिहर मंदिर-जामा मस्जिद प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एएसआई सर्वे जारी रखने का निर्णय साहसिक और न्यायोचित है। यह भारत की सांस्कृतिक चेतना और सनातन परंपरा के पुनरुत्थान की दिशा में एक निर्णायक कदम है। सरोजनी नगर विधायक ने संभल को सनातन चेतना की भूमि बताते हुए कहा कि यह वही स्थान है जहां भगवान विष्णु का कल्कि अवतार होने का उल्लेख स्कंद पुराण में मिलता है।

डॉ. सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 1529 में बाबर के आदेश पर उसके सेनापति ने भगवान कल्कि को समर्पित हरिहर मंदिर को ध्वस्त कर, वहां जबरन मस्जिद खड़ी की। बाबरनामा और आईन-ए-अकबरी जैसी ऐतिहासिक किताबें इस विध्वंस का स्पष्ट प्रमाण देती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।