ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत
रविवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक महिला, सोफिया खातून (35), की मौत हो गई। वह अपने मवेशी के चारे के लिए गई थी। ठनका लगने से एक अन्य...

कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में रविवार की दोपहर आंधी और बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गयी। महिला घास काटकर घर लौट रही थी। बताया गया कि चैनपुर वार्ड दो निवासी मो. एजाजुल की पत्नी सोफिया खातून (35) अपनी पुत्री तरन्नुम प्रवीण और मो.मुर्शीद की पत्नी गुलेशा खातून के साथ मवेशी का चारा लाने बहियार गयी थी। इसी दौरान आंधी के साथ हल्की बारिश होने होने लगी। बिजली की गड़गड़ाहट होने तीनों भागते हुए एक बांस की झाड़ी के पास रूक गयी। इस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ बांस की झाड़ी पर ठनका गिरा।
ठनका की चपेट में आने से सोफिया खातून की मौत हो गयी। जबकि गुलेशा खातून जख्मी हो गयी। इस घटना से भयभीत पुत्री तरन्नुम प्रवीण शोर मचाते हुए गांव पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण स्थल पर पहुंच कर जख्मी गुलेशा खातून को इलाज के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने गए और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठनका गिरने से एक महिला महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीण और उसके परिवार के सदस्य घटना स्थल पर पहुंच कर शव घर लाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।