पति ने पत्नी के सिर पर ईंट मारकर की थी हत्या
Hardoi News - -वारदात के बाद खुद को चाकू मार कर आत्महत्या का किया था प्रयास-पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से मित्रता होने की वजह से खफा था पतिहरदोई, संवाददाता। टड़ियावा

हरदोई। टड़ियावां पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा कर दिया। पति ने ही पत्नी की ईंट से सिर कूचकर हत्या की थी। इसके बाद खुद को चाकू मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसपी नीरज जादौन ने बताया के 7 मई 2025 को टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ पिहानी मार्ग पर कांशीराम कॉलोनी के निकट आम के बाग में लालाराम व उसकी पत्नी बिट्टू घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ले जाया गया था।
जहां पर डॉक्टर ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में वार की पुष्टि हुई थी। इसके बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जांच के दौरान पता चला कि पति लालाराम की भूमिका संदिग्ध है। पूछताछ में लालाराम ने कबूल किया कि उसने ही पत्नी बिट्टू के सिर पर ईंट से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया था। इससे उसकी मौत हुई थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से मित्रता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।