प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मिलेगा स्टडी किट, 26 तक करें आवेदन
जिला नियोजन कार्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए स्टडी किट का वितरण किया जाएगा। आवेदन 26 मई तक लिए जाएंगे। योजना के तहत दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से...

नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा के लिए होगा स्टडी किट वितरण यूपीएससी, बीपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम 5 हजार और अन्य परीक्षा के लिए मिलेगी 2500 तक की किताबें सुपौल, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय की ओर से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में स्टडी किट का वितरण किया जाएगा। 26 मई तक आवेदन लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) निदेशालय के नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना तहत योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न शर्तों के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट प्रदान किया जाएगा। योजना में जिले के दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति-जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, ट्रांसजेंडर, पिछड़ा वर्ग, अन्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उम्र सीमा संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के अनुरूप निर्धारित है। लाभुक का अधिकतम वार्षिक तीन लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदन के लिए एनसीएस पोर्टल पर छह महीना या उससे पुराना रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने का साक्ष्य देना होगा। इसके बाद लाभुक को यूपीएससी, बीपीएससी परीक्षा के लिए अधिकतम पांच हजार और अन्य परीक्षा के लिए 2500 तक की किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। लाभुकों का चयन विभाग के उप निदेशक (नियोजन) की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जाएगा। इसमें सहायक निदेशक (नियोजन) नियोजनालय के जिला नियोजन पदाधिकारी सदस्य होगें। सभी पात्रताधारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 मई की शाम 5 बजे तक संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ जिला नियोजनालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मॉडल करियर सेंटर का भी मिलेगा लाभ : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नियोजन विभाग की ओर से स्टडी किट वितरण के अलावा संयुक्त श्रम भवन में मॉडल करियर सेंटर का भी संचालन किया जा रहा है। यहां परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी, कंप्यूटर लाभ सहित ऑनलाइन पढ़ाई की उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में करीब 250 युवा हर दिन मॉडल करियर सेंटर पहुंच रहे हैं। मॉडल करियर सेंटर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक युवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए नियोजन कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। विभाग की ओर से मॉक टेस्ट के साथ समय समय पर युवाओं के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। योग्य अभ्यर्थी स्टडी किट के लिए कर सकते हैं आवेदन: जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम योजना के तहत स्टडी किट के वितरण किया जाएगा। 26 मई तक योग्य अभ्यर्थी जिला नियोजन कार्यालय पहुंच कर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी करने वाले मुफ्त में लाइब्रेरी, लैब आदि की भी सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और विभाग की सभी सुविधा निशुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।