शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता के लिए शुरू हुआ एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स
बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए एक आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर...

बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर (बीएसयूआर) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पटना के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स (उन्मुखीकरण कार्यक्रम) विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ। इस पाठ्यक्रम में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ एवं विजिटिंग फैकल्टी आगामी छह दिनों में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम ज्ञान, शोध एवं नवाचारों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक रिफ्रेशर कोर्स की अधिकतम क्षमता 50 प्रशिक्षुओं की होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी को रिफ्रेशर कोर्स का पाठ्यक्रम निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह प्रशिक्षण एक सप्ताह (सोमवार से शनिवार) की अवधि का होगा और कोर्स की समाप्ति पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, कुलसचिव रजनी कांत, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एससीईआरटी डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।