घर में बने मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं, दमाद के विरुद्ध मुकदमा
Firozabad News - पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने विवाद का गुस्सा परिवार के मंदिर पर उतार दिया। मंदिर में स्थापित मूर्तियाँ खंडित हो गईं। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि पति गायत्री को पीटता है और उसे...

पत्नी से विवाद हो गया तो उसको मायके वाले अपने घर ले आए। कई महीनों से पत्नी अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि दामाद सोमवार को गांव में आए और पत्नी से चल रहे विवाद का गुस्सा उसके परिवार के मंदिर पर उतार दिया। मामला मक्खनपुर के गांव नगला बहादुर का है। यहां नए बाईपास के पास में गांव के दीवान सिंह पुत्र मौजीराम ने अपने पूर्वजों की याद को लेकर एक मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में राम दरबार की स्थापना कराई। अन्य मूर्तियों के साथ शिव परिवार भी विराजमान है। परिवार का आरोप है कि दीवान सिंह की बेटी गायत्री का उसके पति मानवेंद्र निवासी चिलासिनी थाना रजावली के साथ विवाद चल रहा है।
सोमवार को मंदिर की सारी मूर्तियां खंडित होने पर परिवार सीधे थाना मक्खनपुर पहुंचा और कहा कि दामाद गांव में सोमवार को आया था और वही मूर्तियों को खंडित करके चला गया है। पुलिस को परिवार ने एक पासबुक दी है जो दामाद की है। परिवार ने कहा कि दामाद द्वारा गायत्री को बुरी तरह पीटा जाता है। अब गायत्री पर जबरन ले जाने का दबाव बना रहा था। परिवार ने कहा कि जब तक राजीनामा नहीं होगा वह तब तक नहीं जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।