सात जोड़ों की निकली बारात, मंत्रोचारण के बीच लिए सात फेरे
Lucknow News - श्री श्याम ज्योत मंडल द्वारा मोती नगर के महाराजा अग्रसेन विद्यालय में सात कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी जोड़ो ने अग्नि के फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला...

श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से आयोजित हुआ सात कन्याओं का सामूहिक विवाह लखनऊ, संवाददाता।
श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से सात कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह रविवार को मोती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्यालय में धूमधाम से आयोजन हुआ। सातो जोड़ो न विधि विधान से मंत्रोचारण के बीच अग्नि के सात फेरे लिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सातो जोड़ों ने एकदूजे को वरमाला पहना कर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
बैंडबाजों की धुन पर घोड़ों से सातों दुल्हों की बारात निकली। सगे संबंधी झूमते नाचते हुए महाराजा अग्रसेन विद्यालय पहुंचे। यहां द्वारचार हुआ। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि के सात फेरे लिये। समारोह में कलाकारों ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। राधा-कृष्ण ने नवविवाहित जोड़ों के साथ फूलों की होली खेलकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरज बोरा, नगर निगम के उपसभापति गिरीश गुप्ता, सुधीर हलवासिया, रविदास मल्होत्रा समेत अन्य लोगो ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि मंडल व सहयोगीजनों की ओर से सभी जोड़ों को सफारी सूट, लहंगा, पलंग, अलमारी, गृहस्थी के बर्तन, अनाज, फल, मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, सचिव अनुपम मित्तल, मुकेश अग्रवाल, कोषाधक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश कंछल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।