First Robotic Gallbladder Surgery at KGMU Patient Recovers Well रोबोटिक सर्जरी कराने वाला मरीज सेहतमंद, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFirst Robotic Gallbladder Surgery at KGMU Patient Recovers Well

रोबोटिक सर्जरी कराने वाला मरीज सेहतमंद

Lucknow News - केजीएमयू -जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने गॉल ब्लेडर में सर्जरी की थी -फालोअप में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
रोबोटिक सर्जरी कराने वाला मरीज सेहतमंद

केजीएमयू -जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने गॉल ब्लेडर में सर्जरी की थी -फालोअप में मरीज की सेहत का आंकलन किया डॉक्टरों ने लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में रोबोटिक सर्जरी कराने वाले पहले मरीज की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों का दावा है कि मरीज पूरी तरह से सेहतमंद है। मरीज को हल्का भोजन व पानी पीने की सलाह दी गई है। गॉल ब्लेडर से पीड़ित मरीज की केजीएमयू में पहली रोबेटिक सर्जरी हुई थी। चिकित्सा विज्ञान में इसे रोबोटिक कोलेसिस्टेक्टोमी कहते हैं। जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिनव अरुण सोनकर व डॉ. अक्षय आनंद व उनकी टीम ने मिलकर पहली रोबोटिक सर्जरी की थी।

डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी करीब आधे घंटे चली थी। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत में सुधार हुआ। शनिवार को मरीज की छुट्टी कर दी गई थी। सोमवार को वार्ड में मरीज फालोअप के लिए आया। मरीज ने पहले की तरह चलना-फिरना शुरू कर दिया है। डॉ. सोनकर ने बताया कि विभाग में पहली रोबोटिक सर्जरी गॉल ब्लेडर की हुई है। धीरे-धीरे जटिल ऑपरेशन रोबोट से किए जाएंगे। इसमें आंत, ट्यूमर, हार्निया समेत पेट से जुड़ी दूसरी बीमारियों के ऑपरेशन शामिल हैं। इसके लिए डॉक्टरों की टीम ने प्रशिक्षित है। ऑपरेशन टीम में डॉ. विनीता सिंह, डॉ. दिनेश, डॉ. रितु, डॉ. तान्वी शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।