Commissioner Gaurav Kumar Addresses Councillors Issues in Meeting नगर आयुक्त ने पार्षदों की समस्याएं सुनीं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Gaurav Kumar Addresses Councillors Issues in Meeting

नगर आयुक्त ने पार्षदों की समस्याएं सुनीं

Lucknow News - नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन 4 और 5 के पार्षदों की समस्याएं सुनीं। बैठक में स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत, पेयजल की कमी और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
नगर आयुक्त ने पार्षदों की समस्याएं सुनीं

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार को जोन 4 और 5 के पार्षदों की समस्याएं सुनीं। नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में वार्डों की समस्याओं पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने उनके समाधान हेतु निर्देश दिया। जोन-4 की ओर से बैठक में चार पार्षद शामिल हुए। इनमें राजीव गांधी प्रथम वार्ड से संजय सिंह राठौड़, भरवारा मल्हौर वार्ड से ममता रावत, चिनहट प्रथम वार्ड से अरुण राय और खरगापुर सरसावा वार्ड से राजेश कुमार ने भाग लिया। जोन-5 से कुल आठ पार्षद या उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्डों में व्याप्त प्रमुख समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा।

इनमें प्रमुख रूप से स्ट्रीट लाइट की खराबी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, नाले-नालियों की नियमित सफाई, पेयजल की कमी, अतिक्रमण, संपत्ति कर संबंधी समस्याएं और सड़कों की सफाई को लेकर चिंता जाहिर की। पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी जल्द ही तैनात किए जाएंगे। साथ ही, जलभराव की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है और पार्षदों के सुझावों को नीति निर्धारण में शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।