City Montessori School Hosts One-Day Children s Camp for Holistic Development बाल शिविर में बच्चों ने खेल और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCity Montessori School Hosts One-Day Children s Camp for Holistic Development

बाल शिविर में बच्चों ने खेल और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया

Lucknow News - लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस ने एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या अनुपमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
बाल शिविर में बच्चों ने खेल और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की ओर से एक-दिवसीय बाल शिविर ‘सीआईएसवी मिनी कैम्प का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। विद्यालय के छात्रों ने जहां विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर हंसते-गाते विश्व परिवार की अनुभूति करायी। बाल शिविर का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना से हुआ। शिविर में बच्चों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर, चित्रकला, भाषण, गीत-संगीत, नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कला-कौशल को दिखाया। सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष सहायक हैं।

नन्हे-मुन्हे बच्चों के ऐसे शिविरों में एक साथ मिलजुल कर रहने से सहयोग की भावना का विकास होता है एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रादुर्भाव होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।