Nutrition and Education Campaign Launches Three-Day Training for Anganwadi Workers समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ में पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsNutrition and Education Campaign Launches Three-Day Training for Anganwadi Workers

समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ में पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सलखुआ, एक संवाददाता. प्रखंड मुख्यालय सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ के तत्वावधान

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 17 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ में पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सलखुआ, एक संवाददाता. प्रखंड मुख्यालय सभागार में समेकित बाल विकास परियोजना सलखुआ के तत्वावधान में शुक्रवार को ‘पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों से सेविकाओं ने भाग लिया। मौजूद सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने इस विशेष अभियान की महत्ता और उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘पोषण भी पढ़ाई भी एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा में उनकी भागीदारी को सशक्त करना है।

साथ ही कहा कि इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर न केवल पौष्टिक आहार पर जोर दिया जाएगा, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल शिक्षा गतिविधियों को भी सशक्त रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने सेविकाओं से अपेक्षा की कि वे इस अभियान को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से लागू करें ताकि जमीनी स्तर पर इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखे। कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं को बच्चों की आयु के अनुसार पोषण, खेल के माध्यम से शिक्षा, अभिभावकों से संवाद और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में शिविर वाइज प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को भाग लेना है। मौके पर प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका सुधा कुमारी, लूसी कुमारी, रिंकू कुमारी, राणा, अनुरोध सहित आंगनबाड़ी सेविका मधु कुमारी, मंजू मेहता, आरती दर्शन, विभा कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।