Theft at Primary Schools in Siddharthnagar Principal Reports to Police चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTheft at Primary Schools in Siddharthnagar Principal Reports to Police

चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलवा प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्र

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 17 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इन दिनों चोरों के निशाने पर है। गुरुवार रात कंपोजिट विद्यालय कूडी व सुहेलवा प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कूडी़ स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह विद्यालय खुलने के बाद रसोई घर पहुंची रसोईया ने बताया कि ताला टूटा है और उसमें रखा दो अदद् भरा सिलेंडर गायब है। जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद कुछ नहीं पता चलने पर एबीएसए व थाने पर तहरीर दी गई है।

प्राथमिक विद्यालय सुहेलवा के प्रधानाध्यापक अलीम फारूकी ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंचने पर रसोई घर का ताला टूटा हुआ पाया गया। रसोइयों ने अंदर प्रवेश किया तो एक चूल्हे में लगा सिलेंडर व एक अतिरिक्त भरा सिलेंडर रसोई से गायब था। जबकि उसमें रखा अन्य खाद्य सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने एबीएसए सहित थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं इससे पूर्व पांच मई को औराताल स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें दो अदद सिलेंडर, चूल्हा, दिव्यांग किट, बर्तन अनाज आदि को चोरी किया गया है। घटना को लेकर शिक्षकों में अपने-अपने विद्यालयों के प्रति दहशत समा गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला मंत्री राकेश पांडेय ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बढ़ रही चोरी घटनाएं शिक्षकों के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सरकारी भवनों के आसपास ठीक प्रकार ग्रस्त करें तो ऐसी घटनाएं होना मुमकिन नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने कहा कि चोरी की घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद छानबीन कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।