धूमधाम संग निकाली गई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शोभायात्रा
Amroha News - गजरौला। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर क्षत्रिय सभा के संयोजन में शुक्रवार शाम विचार गोष्ठी व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सम्राट

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर क्षत्रिय सभा के संयोजन में शुक्रवार शाम विचार गोष्ठी व शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की झांकी के साथ ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली, निजी वाहनों में समाज के लोग शामिल रहे। नगर के बस्ती स्थित स्व.रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क (अवंतिका पार्क) में गोष्ठी में मुख्य अतिथि नौगावां सादात की पूर्व विधायक संगीता चौहान ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आंतकी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया है। इसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है। कहा कि आज चौहान समाज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहा है।
हमें एकजुट होकर काम करते हुए समाज को मजबूत कर देश को आगे बढ़ाना है। विचार गोष्ठी में पूर्व मंत्री मदन चौहान, महेंद्र सिंह, जगतपाल चौहान, सुनील चौहान, वीर सिंह भगत, नितिन चौहान, सोमपाल सिंह, बंटी चौहान, विक्रांत चौहान, पवन चौहान, कलवा चौहान, अशोक चौहान, जितेंद्र चौहान, गजेंद्र सिंह, कमल सिंह, ध्रुव चौहान, चमन चौहान, राजकुमार अग्रवाल, आलोक चौहान, राजीव राजपूत आदि मौजूद रहे। गोष्ठी के बाद शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की झांकी के साथ ही अन्य झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चौहानपुरी मोहल्ले में पहुंचकर संपन्न हुई। सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।