विधायक ने सम्मानित किए जिला टॉपर कार्तिक
Badaun News - सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने आयकर अधिवक्ता गौरव गुप्ता के पुत्र कार्तिक वार्ष्णेय को सम्मानित किया। कार्तिक ने सीबीएसई 12वीं में 98% अंक लाकर जिला टॉप किया है। विधायक ने उसे पटका पहनाकर शुभाशीष दी।...

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले आयकर अधिवक्ता गौरव गुप्ता के पुत्र कार्तिक वार्ष्णेय को घर पहुंचकर सम्मानित किया। कार्तिक ने सीबीएसई 12 वीं में 98 फसीदी अंक लाकर जिला टॉप किया है। सदर विधायक ने टॉपर कार्तिक को पटका पहनाकर, प्रतीक चिह्न भेंट कर शुभाशीष प्रदान कर उज्जल भविष्य की कामना की। विधायक ने कहा कि बच्चों की सफलता से माता पिता का गर्व से सीना चौड़ा होता है। व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता ने विधायक का आभार व्यक्त किया। राजकमल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, भुवनेश्वर गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, दर्शन वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, नीजु गुप्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।