Threat and Assault Case Against Pradhan Husband in Siddharthnagar प्रधान के पति को जान से मारने की धमकी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsThreat and Assault Case Against Pradhan Husband in Siddharthnagar

प्रधान के पति को जान से मारने की धमकी

Siddhart-nagar News - प्रधान के पति को जान से मारने की धमकीप्रधान के पति को जान से मारने की धमकीप्रधान के पति को जान से मारने की धमकीप्रधान के पति को जान से मारने की धमकीप्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 17 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान के पति को जान से मारने की धमकी

सिद्धार्थनगर, हिटी। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के घरुआर गांव के प्रधान पति को जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित राधेश्याम शर्मा पुत्र गैलही ने कोतवाली ढेबरुआ में डढ़उल निवासी शेषराम पुत्र रामकरन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी वर्तमान में घरुआर की प्रधान हैं। 9 मई को वह पंचायत भवन डढ़उल में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के दौरान डढ़उल निवासी शेषराम यादव ने उनसे पंचायत भवन की चाबी मांगी। उन्होंने देने से मना किया तो शेषराम ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह थोड़ी देर में मारकर उनके हाथ-पैर तोड़ देगा।

बताया कि चौपाल समाप्त होने के बाद जब वह मधवानगर रोड से अपने घर जा रहा था तब उसकी पिटाई की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया प्रधान पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।