अमेठी डिपो की बस ने मारी टक्कर,दो युवकों की मौत

अमेठी कोतवाली अन्तर्गत गौहनिया बरियापुर गांव से बाइक से दूध लेने जा रहे दो युवक अमेठी-ककवा मार्ग पर मंगलपुर मोड़ के पास रोडवेज की बस से हुई दुर्घटना के चलते मौत के शिकार हो गए हैं। दोनों युवक गंभीर...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीThu, 9 July 2020 05:29 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी डिपो की बस ने मारी टक्कर,दो युवकों की मौत

अमेठी कोतवाली अन्तर्गत गौहनिया बरियापुर गांव से बाइक से दूध लेने जा रहे दो युवक अमेठी-ककवा मार्ग पर मंगलपुर मोड़ के पास रोडवेज की बस से हुई दुर्घटना के चलते मौत के शिकार हो गए हैं। दोनों युवक गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराए गए थे। कानपुर से लौट रही अमेठी डिपो की बस पुलिस के कब्जे में है।

गौहनिया बारियापुर के अभिषेक उर्फ सोनू वर्मा पुत्र रामतेज (18)  दिनेश वर्मा पुत्र कल्लू वर्मा (17) एक ही मोटरसाईिकल से बरियापुर से कक वा रोड़ पर गोसांईगंज की तरफ जा रहे थे। मंगलवार मोड़ के पास सामने से आ रही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल सुलतानपुर रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। 

मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ को संभालते हुए कोतवाली पुलिस ने बस चालक और परिचालक को सुरक्षित बचा लिया और युवकों की मोटरसाईिकल को बस पर रखकर बस को कोतवाली के पास लाकर खड़ी किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें