अखिलेश ने बधिर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दुबई

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले लखनऊ के दो खिलाड़ियों रोशन केसरवानी और अमन रिजवी को सम्मानित किया। अमन रिजवी दुबई में 28 अप्रैल से 3 मई तक हुए लीग मैच में रनरअप रहे। रोशन केसरवानी को उसमें प्रतिभाग के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है। समाजवादी छात्रसभा के पूर्व प्रदेश सचिव रजा रिजवी ने बताया कि अखिल भारतीय क्रिकेट एसोसिएशन और स्थानीय डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों से बधिर खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।