48 Police Officers Transferred in Uttar Pradesh Government Reshuffle 18 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, राहुल डीजीपी के पीआरओ बने, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News48 Police Officers Transferred in Uttar Pradesh Government Reshuffle

18 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, राहुल डीजीपी के पीआरओ बने

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को एएसपी स्तर के 18 पीपीएस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
18 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, राहुल डीजीपी के पीआरओ बने

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम को एएसपी स्तर के 48 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध एएसपी राहुल श्रीवास्तव को डीजीपी का जनसम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। इस फेरबदल में एडीसीपी लखनऊ मनीषा सिंह को नोएडा का एडीसीपी, फिरोजाबाद के एएसपी अखिलेश भदौरिया को अमरोहा, एएसपी अमरोहा राजीव कुमार सिंह-2 को मथुरा, बरेली के एएसपी अभिसूचना एएसपी पुलिस मुख्यालय, झांसी के एएसपी गोपीनाथ सोनी को एएसपी अभिसूचना बरेली, एएसपी मथुरा डॉ. अरविन्द कुमार को एएसपी ग्रामीण झांसी, कानपुर के एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को सम्भल का एएसपी उत्तरी बनाया गया है। वाराणसी की एडीसीपी ममता रानी चौधरी को एडीसीपी लखनऊ, पुलिस मुख्यालय के एएसपी रंजन सिंह को एडीसीपी वाराणसी, एडीसीपी आगरा डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ का एएसपी, प्रतीक्षा में चल रहे राम अर्ज को एएसपी अभिसूचना अयोध्या, हाल ही डिप्टी एसपी से प्रोन्नत हुए एडीसीपी सुबोध कुमार जायसवाल को पीएसी लखनऊ का उपसेनानायक बनाया गया है।

इनके अलावा सीतापुर के एएसपी दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को एडीसीपी गौतमबुद्धनगर, प्रतापगढ़ के एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह को सीतापुर का एएसपी दक्षिणी, आजमगढ़ के एएसपी शैलेन्द्र लाल को प्रतापगढ़ का एएसपी पूर्वी, बाराबंकी के एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह को एएसपी पुलिस मुख्यालय और कुशीनगर के एएसपी रितेश कुमार सिंह को बाराबंकी का एएसपी दक्षिणी बनाया गया है। अलीगढ़ के एएसपी यातायात मुकेश चन्द्र उत्तम को श्रावस्ती,यहां के प्रवीण यादव-प्रथम को एएसपी यातायात अलीगढ़,चित्रकूट के एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को एएसपी अयोध्या, विजय शंकर मिश्र को फतेहपुर से पीएसी मुख्यालय,हरेन्द्र कुमार को अमेठी से अम्बेडकरनगर,शैलेश कुमार सिंह को जौनपुर से अमेठी, आतिश कुमार सिंह को महाराजगंज से जौनपुर, सिद्धार्थ को सिद्धार्थनगर से महाराजगंज, प्रशांत कुमार प्रसाद को मुजफ्फरनगर से सिद्धार्थनगर, विशाल पाण्डेय को अम्बेडकरनगर से मुजफ्फरनगर,कानपुर नगर के एडीसीपी मनोज कुमार पाण्डेय को वाराणसी का एडीसीपी,वाराणसी के एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय-प्रथम को कानपुरनगर, नमिता श्रीवास्तव को बलरामपुर से वाराणसी का एडीसीपी, मुकेश प्रताप सिंह को बरेली से सीआईडी मुख्यालय लखनऊ, मनीष चन्द्र सोनकर को कानपुर नगर से बरेली के एएसपी अपराध पद पर भेजा गया है। इसी तरह अयोध्या के एएसपी नगर मधुवन सिंह को आजमगढ़,विजेन्द्र द्विवेदी को कानपुर नगर से बदायूं,अमित किशोर श्रीवास्तव को बदायूं से बिजनौर, त्रिगुन बिसेन को मथुरा एएसपी ग्रामीण से फिरोजाबाद एएसपी ग्रामीण, सत्य पाल सिंह को इटावा से चित्रकूट, श्रीश्चन्द्र को सम्भल से इटावा, अनिल कुमार-द्वितीय को ललितपुर से सोनभद्र, कालू सिंह को सोनभद्र एएसपी नगर से ललितपुर, बिजनौर के धर्म सिंह मार्छाल को मुरादाबाद पीएसी, महेन्द्र पाल सिंह को ईओडब्ल्यू मुख्यालय से फतेहपुर, प्रयागराज तीसरी वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक सुरेश चन्द्र रावत को मथुरा का एएसपी ग्रामीण और अयोध्या अभिसूचना मुख्यालय से सम्बद्ध कमल किशोर को पुलिस मुख्यालय का एएसपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।