Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊCongress Bharat Dojo Yatra joke on people suffering from poverty Mayawati got angry after seeing Rahul Gandhi video

गरीबी से जूझ रहे लोगों का मजाक है कांग्रेस की 'भारत डोजो यात्रा', राहुल गांधी का वीडियो देख भड़कीं मायावती

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियो को देखकर बसपा प्रमुख मायावती भड़क गईं। मायावती ने 'भारत डोजो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक 'मजाक' है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Aug 2024 09:25 AM
share Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अपने यूट्यूब चैनल पर डाले गए वीडियो को देखकर बसपा प्रमुख मायावती भड़क गईं। मायावती ने 'भारत डोजो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा है कि यह गरीबी से जूझ रहे लोगों के साथ एक 'मजाक' है और खेलों का राजनीतिकरण हानिकारक है। दरअसल राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को यूट्यूब चैनल पर इस साल की शुरुआत में निकाली गई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समय का का एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में वह कई बच्चों के साथ मार्शल आर्ट की बारीकियां साझा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही 'भारत डोजो यात्रा' शुरू होने जा रही है।

मायावती ने इसको लेकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'पेट भरे लोगों के लिए डोजो और अन्य खेलकूद के महत्व से किसी को इनकार नहीं, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ेपन आदि से त्रस्त जीवन से जूझ रहे उन करोड़ों परिवारों का क्या जो पेट पालने के लिए दिन रात कमर तोड़ मेहनत को मजबूर हैं। क्या भारत डोजो यात्रा उनका उपहास नहीं?' 'डोजो' आमतौर पर मार्शल आर्ट के लिए एक प्रशिक्षण कक्ष या स्कूल को कहा जाता है। मायावती ने लिखा, 'केंद्र और राज्य सरकारें देश के करोड़ों गरीब और मेहनतकश लोगों को सही एवं सम्मानपूर्वक रोजी-रोजी की व्यवस्था कर पाने में अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए उनसे भूखे पेट भजन कराते रहना चाहती हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस का भी वैसा ही जनविरोधी रवैया जनता को कैसे गंवारा संभव है?' 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस और इनके 'इंडी' गठबंधन ने आरक्षण एवं संविधान बचाने के नाम पर एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का वोट लेकर अपनी ताकत तो बढ़ा ली, लेकिन अपना मतलब निकल जाने पर उनके भूख और तड़प को भुलाकर उनके प्रति यह क्रूर रवैया अपनाना क्या उचित है? खेल का राजनीतिकरण हानिकारक है जो अब और नहीं होने दिया जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें