Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Love Jihad Muslim youth got married by hiding religion pressured to convert and even got her aborted

लव जिहाद: मुस्लिम युवक ने धर्म छिपाकर की शादी, राज खुला तो धर्मांतरण का बनाया दबाव, फिर…

यूपी से लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां युवक ने धर्म छिपाकर हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में रीति रिवाज से शादी कर ली। बाद में जब युवती को पता चला तो उसने विरोध किया। इस पर युवक ने धर्मांतरण का दबाव बनाया। मना करने पर जबरन गर्भपात भी करा दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 7 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा और नोएडा से जुड़ा लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां नौगावां सादात बस्ती के रहने वाले एक युवक ने धर्म छिपाकर नोएडा में रहने वाली शाहजहांपुर के एक कारोबारी की बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में हिन्दू रीति रिवाज से गाजियाबाद के एक बैंक्वेट हॉल में उसके साथ शादी कर ली। कुछ दिन गुजारने के बाद कोर्ट मैरिज के बहाने हाईकोर्ट ले जाकर लिव इन रिलेशन में रहने की याचिका कोर्ट में डाल दी। दस्तावेजों में दर्ज नाम से दूसरे धर्म का होने का राज खुलने के बाद आरोपी ने युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया। मना करने पर जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया। युवक ने उसे जान से मारने की भी कोशिश की। मामले में गौतमबुद्धनगर सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शाहजहांपुर में एक कारोबारी का परिवार रहता है। चार साल पहले नोएडा में रहने वाली उनकी बेटी की मुलाकात विशाल राणा नाम के एक युवक से हुई थी। जिसने खुद को अमरोहा जिले के नौगावां सादात बस्ती के मोहल्ला गूला तालाब का रहने वाला बताया था। आरोप है कि उस वक्त विशाल राणा ने खुद को हिंदू बताते हुए अपनी जाति राजपूत बताई थी जबकि हकीकत में उसका नाम ताबिश असगर था। पहली मुलाकात में हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती चली गई। विशाल बनकर धोखा देने वाले ताबिश असगर ने 22 फरवरी 2023 को हिन्दू रीतिरिवाज से गाजियाबाद एक बैंक्वेट हॉल में कारोबारी की बेटी संग शादी भी कर ली। इस शादी में ताबिश असगर का भाई वसीम अख्तर भी शामिल हुआ था, जिसने युवती के परिजनों को अपना नाम वासु राणा बताया था। युवती की लवमैरिज में उसके माता-पिता और रिश्तेदार सभी शामिल हुए थे।

आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद विशाल कोर्ट मैरिज के बहाने से युवती को हाईकोर्ट लेकर गया। वहां उसने लिव इन रिलेशनशिप में रहने की याचिका कोर्ट में दायर कर दी। अदालती कागजों पर सिग्नेचर के दौरान सामने आए दस्तावेजों से युवती को पता चला कि उसके पति का नाम विशाल राणा नहीं बल्कि ताबिश असगर है। ये जानकर युवती के होश उड़ गए।

जबरन करवाया गर्भपात

धर्म को लेकर सवाल करने पर ताबिश ने भविष्य खराब होने का हवाला देकर उस वक्त युवती को खामोश करा दिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ दिन तो रिश्ता ठीक-ठाक चला लेकिन फिर बाद में ताबिश असगर ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं धर्म अपनाने से इनकार करने पर उसका गर्भपात तक करा दिया। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर युवती अपने मायके चली गई लेकिन पुलिस कार्रवाई में फंसने के डर से ताबिश माफी मांग कर उसे दोबारा अपने साथ नोएडा ले आया लेकिन कुछ दिन बाद उसने फिर से धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:बीवी ने धारदार हथियार से वार कर पति को मौत के घाट उतारा, खून से लथपथ मिला शव

युवती को की जान से मारने की कोशिश

आरोप है कि इसी बीच घूमने के बहाने से रामनगर ले जाकर पहाड़ों से धक्का देकर जान से मारने का प्रयास भी किया। पुलिस से शिकायत करने की बात सुनकर ताबिश वहां से भाग गया और फिर कई दिन तक लापता रहा। युवती ने तब मामले में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने ताबिश असगर को बरामद कर लिया था। पीड़ित युवती ने अब मामले में कमिश्नरेट गौतम बुधनगर की सेक्टर-113 थाने में ताबिश असगर के खिलाफ मारपीट, धमकी, गर्भपात कराने तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी ताबिश असगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिनों आरोपी की पत्नी संग बनाई गईं कुछ वीडियो रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अमरोहा पुलिस की जांच में तब मामला नोएडा से जुड़ा निकला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें