Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wife killed husband by attacking him with a sharp weapon in Deoria

बीवी ने धारदार हथियार से वार कर पति को मौत के घाट उतारा, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

  • देवरिया में शुक्रवार देर रात एक पत्नी ने सब्जी काटने वाले पहंसुल से प्रहार कर पति की हत्या कर दी। फिर खून से सना शव छोड़कर फरार हो गई। शनिवार को 11 बजे जब बालक पिता को जगाने गया तो घटना की जानकारी हुई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित वरवा गोरस्थान में शुक्रवार की रात एक महिला ने पहंसुल से प्रहार कर पति की हत्या कर दी। पति का खून से सना शव छोड़कर फरार हो गई। शनिवार को 11 बजे जब बालक पिता को जगाने गया तो घटना की जानकारी हुई। उसकी चीख सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के वरवा गोरस्थान निवासी विजय प्रताप यादव उर्फ गोपी (40) चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की देर शाम वह मजदूरी कर घर पहुंचा। रात में किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ गई तो पत्नी ने सब्जी काटने वाले पहंसुल से प्रहार कर गोपीचंद की हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद वह घर से फरार हो गई। शनिवार को तकरीबन 11 बजे तक गोपी के कमरे से बाहर न निकलने पर उसका पुत्र प्रिंस (11) परेशान हो गया। वह पिता को जगाने पहुंचा। उसने बिस्तर पर पिता का खून से सना शव देखा तो चीख पड़ा।

ये भी पढ़ें:महिला और डेढ़ लाख की रंजिश में बाबा ने बहा दिया नाती का खून, गोली मारकर की हत्या

प्रिंस के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने की चर्चाएं पूरे गांव में फैल गई। सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी व सदर कोतवाल दिलीप सिंह ने घटना स्थल का हाल देखा। ग्रामीणों से बातचीत की। पता चला कि गोपीचंद शराब का आदती हो गया था। इसे लेकर पति-पत्नी में तकरार होती रहती थी। पुलिस ने आरोपित ममता की तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि ममता को सोंदा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें