सड़क हादसे में युवक की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के थाना खीरी क्षेत्र में नकहा के पास बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक कैलाश की मौत हो गई। वह एक किसान के पास रहकर फसलों की देखभाल कर रहे थे। घटना के समय वह खेतों की फसल...

लखीमपुर। थाना खीरी क्षेत्र के नकहा स्थित एक क्रशर के पास बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीतापुर जिले के थाना तम्बौर निवासी 35 वर्षीय कैलाश खीरी जिले के थाना खीरी क्षेत्र के नकहा में एक किसान के यहां रहकर फसलों की देखभाल किया करते थे। बताते हैं बुधवार की शाम करीब सात बजे वह खेतों को फसल देखने जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।