दो फेस बिजली से नहीं हो पा रही सिंचाई, किसान परेशान
Lakhimpur-khiri News - औरंगाबाद पावर हाउस से संचालित इछना फीडर और लिंक लाइन फीडर में बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है। कई दिनों से रातों में थ्री फेस की जगह टू फेस बिजली दी जा रही है, जिससे किसानों को गन्ने की फसल की...

औरंगाबाद, संवाददाता। औरंगाबाद पावर हाउस से संचालित इछना फीडर और लिंक लाइन फीडर की बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है। रातों में लगातार कई दिनों से थ्री फेस की जगह टू फेस बिजली दी जा रही है। इससे किसानों को अपनी गन्ने की फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी में गन्ने की फसल के लिए नियमित और पर्याप्त बिजली आपूर्ति आवश्यक है। लेकिन टू फेस बिजली आपूर्ति के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे उनकी फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही उनकी आय भी प्रभावित होने का डर है।
वहीं इछना फीडर व लिंक लाइन फीडर के गाँव हरदमा, जहांननगर, फरिया पिपरिया, ढखौरा, वीरमपुर, बाईं कुआं, पिपरी अजीज, कोटरी, निजामपुर आदि गांवों की सप्लाई लगातार 4 दिनों से किसी न किसी क्षेत्र की लाइन टू फेस ही रहती है। इस बाबत जेई उमेश ने संविदा कर्मचारियों की हड़ताल होने का हवाला देकर फोन काट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।