Fake Case of Religious Conversion and Rape Police Arrests Complainant धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने वाली युवती को भेजा जेल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFake Case of Religious Conversion and Rape Police Arrests Complainant

धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने वाली युवती को भेजा जेल

Muzaffar-nagar News - धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने वाली युवती को भेजा जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
 धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने वाली युवती को भेजा जेल

धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में पुलिस ने वादी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 20 अप्रैल को हरिद्वार जनपद के बहादराबाद निवासी युवती ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मुलाकात बाबर निवासी गोपाली थाना देवबंद से हुई थी। आरोप था कि बाबर ने अपना धर्म छिपाकर अपना नाम सोनू उसे बताया था। उसके बाद आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसे लद्वावाला मोहल्ले में लाकर दुष्कर्म किया था। उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी।

आरोप था कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि मामले की विवेचना में पूरा मामला फर्जी पाया गया। बाबर को ब्लैकम कर वसूली करने के लिए उसके जीजा ने पूर्व प्रधान व युवती के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में बाबर के बहनोई शाहनवाज निवासी दधेडू व पूर्व प्रधान सदाकत को जेल भेज दिया था। अब इस मामले में मुकदमा लिखाने वाली डोली को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।